ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड

सोनिया गांधी प्रियंका और राहुल के साथ मेडिकल जांच के लिए विदेश जाएंगी.अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित. उत्तराखंड के टिहरी के नेलचामी में फटा बादल.BJP कार्यकारिणी में रिपीट पदाधिकारियों को लेकर उठे सवाल, पूर्व विधायक ने जताया विरोध.हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त. आगे पढ़ें सबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 11:00 AM IST

1-सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल के साथ मेडिकल जांच के लिए विदेश जाएंगी

कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चिकित्सा जांच के लिए विदेश यात्रा करेंगी. रमेश ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ, चिकित्सा जांच के लिए विदेश यात्रा करेंगी. पार्टी सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल रैली को संबोधित करेंगे.

2-अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बच्चन (79) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया. बच्चन ने लिखा, 'कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं... मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं. बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं.

4-टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की घटना घनसाली से करीब 20 किमी दूर नैलचामी में हुई है. इस आपदा में वैसे तो अभीतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खेतों और सिंचाई नहर और कई पुलिया जरूर तबाह हुई हैं.

5-BJP कार्यकारिणी में रिपीट पदाधिकारियों को लेकर उठे सवाल, पूर्व विधायक ने जताया विरोध

उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की टीम गठित कर दी है. कार्यकारिणी में कुछ चेहरों को रिपीट करने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक केदार रावत ने नई कार्यकारिणी पर सवाल खड़े किए हैं.

6-हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त, पिता पर टिकी पुलिस की शक की सुई

सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. वहीं पुलिस की शक की सुई बच्ची के पिता पर जाकर टिक रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या में उसी का हाथ सामने आ रहा है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा.

7-हथियारबंद बदमाशों ने स्टोन क्रशर कर्मचारियों को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट

कोतवाली क्षेत्र लक्सर (Laksar Kotwali area) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर में दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक (Stone crusher robbed by employees hostage) बना लिया. इसके बाद बदमाश हजारों की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

8. हरीश रावत ने सतपाल महाराज को दी बधाई, बोले अग्निपथ योजना के नाम से तैयार हो रही प्राइवेट आर्मी

उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती अनियमितता मामले में सतपाल महाराज के बयान पर हरीश रावत ने कहा कि पहली बार उन्होंने सूझबूझ वाली बात कही है, लेकिन बधाई के पात्र तब होंगे, जब सतपाल महाराज कहेंगे कि अग्निपथ योजना बेकार है. इतना ही नहीं हरीश रावत ने अग्निपथ योजना के नाम से प्राइवेट आर्मी तैयार करने का आरोप लगाया है.

9. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह, आमने सामने की पूछताछ में खुलेंगे कई राज

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 3 दिन काफी अहम माने जा रहे हैं. एसटीएफ को मुख्य आरोपी हाकम सिंह की तीन दिन और शिक्षक तनुज शर्मा की दो दिन की रिमांड मिली है. एसटीएफ हाकम सिंह को धामपुर और उत्तरकाशी लेकर जाएगी. जिसके बाद पेपर लीक गिरोह की सच्चाई सामने आ सकती है.

10. रैणी आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी, तपोवन टनल से मिला एक और मानव अंग

जोशीमठ के तपोवन टनल से एक और मानव अंग मिला है. इसके साथ ही अब तक 90 शव बरामद हो चुके हैं. फिलहाल, बरामद अंगों के जरिए शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

1-सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल के साथ मेडिकल जांच के लिए विदेश जाएंगी

कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ चिकित्सा जांच के लिए विदेश यात्रा करेंगी. रमेश ने एक बयान में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ, चिकित्सा जांच के लिए विदेश यात्रा करेंगी. पार्टी सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई पर हल्ला बोल रैली को संबोधित करेंगे.

2-अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. बच्चन (79) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी और उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया. बच्चन ने लिखा, 'कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं... मेरे संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध करता हूं. बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तब उनके पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ ही बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं.

4-टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. बादल फटने की घटना घनसाली से करीब 20 किमी दूर नैलचामी में हुई है. इस आपदा में वैसे तो अभीतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खेतों और सिंचाई नहर और कई पुलिया जरूर तबाह हुई हैं.

5-BJP कार्यकारिणी में रिपीट पदाधिकारियों को लेकर उठे सवाल, पूर्व विधायक ने जताया विरोध

उत्तराखंड भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की टीम गठित कर दी है. कार्यकारिणी में कुछ चेहरों को रिपीट करने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक केदार रावत ने नई कार्यकारिणी पर सवाल खड़े किए हैं.

6-हरिद्वार में झाड़ियों से बरामद बच्ची के शव की शिनाख्त, पिता पर टिकी पुलिस की शक की सुई

सिडकुल थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है. वहीं पुलिस की शक की सुई बच्ची के पिता पर जाकर टिक रही है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया हत्या में उसी का हाथ सामने आ रहा है. जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा.

7-हथियारबंद बदमाशों ने स्टोन क्रशर कर्मचारियों को बनाया बंधक, जमकर की लूटपाट

कोतवाली क्षेत्र लक्सर (Laksar Kotwali area) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है. बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर में दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक (Stone crusher robbed by employees hostage) बना लिया. इसके बाद बदमाश हजारों की नकदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. वहीं घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

8. हरीश रावत ने सतपाल महाराज को दी बधाई, बोले अग्निपथ योजना के नाम से तैयार हो रही प्राइवेट आर्मी

उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती अनियमितता मामले में सतपाल महाराज के बयान पर हरीश रावत ने कहा कि पहली बार उन्होंने सूझबूझ वाली बात कही है, लेकिन बधाई के पात्र तब होंगे, जब सतपाल महाराज कहेंगे कि अग्निपथ योजना बेकार है. इतना ही नहीं हरीश रावत ने अग्निपथ योजना के नाम से प्राइवेट आर्मी तैयार करने का आरोप लगाया है.

9. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की रिमांड पर हाकम सिंह, आमने सामने की पूछताछ में खुलेंगे कई राज

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 3 दिन काफी अहम माने जा रहे हैं. एसटीएफ को मुख्य आरोपी हाकम सिंह की तीन दिन और शिक्षक तनुज शर्मा की दो दिन की रिमांड मिली है. एसटीएफ हाकम सिंह को धामपुर और उत्तरकाशी लेकर जाएगी. जिसके बाद पेपर लीक गिरोह की सच्चाई सामने आ सकती है.

10. रैणी आपदा के बाद शवों के मिलने का सिलसिला जारी, तपोवन टनल से मिला एक और मानव अंग

जोशीमठ के तपोवन टनल से एक और मानव अंग मिला है. इसके साथ ही अब तक 90 शव बरामद हो चुके हैं. फिलहाल, बरामद अंगों के जरिए शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.