1- धामी सरकार 2.0 में अटैकिंग मूड में CM, सहकारिता और वन विभाग के भ्रष्टाचार पर एक्शन का ये है मतलब
धामी सरकार 2.0 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अटैकिंग मूड में नजर आ रहे हैं. तीन दिन के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, उससे अफसरशाही के साथ ही मंत्रियों और नेताओं में खलबली मची हुई है.
2- CM धामी ने मोटर होम का किया निरीक्षण, कहा-पर्यटन को पंख लगाना चाहती है सरकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मोटर होम का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हम यहां हर तरह के पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं. दो ऐसे वाहन बनाए गए हैं, जो हर प्रकार की सुविधाओं से लैस हैं.
3- एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे 25 लाख, आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार
मोहम्मद यूसुफ ने सोनल, संध्या व कविता को एम्स में नर्सिंग अफसर के पद पर तैनाती का झांसा दिया. आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर युसूफ ने 25 लाख रुपए ठग लिए. वहीं ठगी का अहसास होने पर एक महिला ने पति के जरिए पुलिस से शिकायत की, जिसपर पुलिस ने आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.
4- उत्तरकाशी के वरुणावत जंगल में लगी भीषण आग, लाचार दिखा वन महकमा
फायर सीजन में उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के नजदीक बाड़ाहाट व मुखेम रेंज के जंगल बीती देर शाम से आग लगने से धधक रहे हैं. जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. वहीं वन महकमे की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.
5- काशीपुर में आग लगने से दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने SDO को बनाया बंधक
काशीपुर में बिजली की लाइन से उठी चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते करीब दो एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिला. वहीं, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
6- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर यशपाल आर्य ने आलाकमान का जताया आभार
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर आलाकमान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि अब उत्तराखंड में जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है, उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
7- मसूरी पालिका को नहीं मिलेगी डेढ़ करोड़ की स्वैप मशीन, शासन ने निरस्त किया प्रस्ताव
मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से खरीदी जानी वाली स्वैप मशीन के प्रस्ताव को निदेशक शहरी विकास ने निरस्त कर दिया है. इस प्रस्ताव को 24 मार्च को आयोजित पालिका बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पास किया था.
8- किशोरी से छेड़छाड़ और फोटो वायरल करने को लेकर हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
एक किशोरी ने पास के गांव के रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ व फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.हालांकि अभी आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
9- उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों में बरस सकते हैं बदरा
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में 13 अप्रैल के बाद बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. वहीं, पहाड़ों में तापमान बढ़ने से जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने की संभावना है.
10- Dehradun Mandi Rate: देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम
देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज आलू थोक में ₹16 प्रति किलो और फुटकर में ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में नींबू के दाम थोक में ₹180 प्रति किलो और फुटकर में ₹250 प्रति किलो हैं. अंगूर के दाम ₹10 बढ़े हैं. थोक में अंगूर ₹80 प्रति किलो, जबकि फुटकर ₹90 प्रति किलो मिल रहा है.