1- 'The Kashmir Files': मसूरी का लाइब्रेरी चौक बना कश्मीर का लाल चौक, शूटिंग के दौरान मचा था हंगामा
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग मसूरी में हुई है. फिल्म में कश्मीर के लाल चौक का सीन मसूरी के लाइब्रेरी चौक में फिल्माया गया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म मेकर्स को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
2- बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली 'द कश्मीर फाइल्स', 5 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची कमाई
हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद महज पांच दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 300 से 350 करोड़ रुपये कमा सकती है,.
3- उत्तराखंड की इन सीटों पर त्रिकोणीय भंवर में फंसे प्रत्याशी, 'तीसरे' ने बिगाड़ा खेल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कई सीटें ऐसी रहीं जहां बीजेपी और कांग्रेस अपना एक-दूसरे से सीधा मुकाबला मान रही थीं. लेकिन दोनों पार्टियों को चौंकाते हुए किसी तीसरे ने लड़ाई की कमान अपने हाथ में ले ली.
4- चुनावी हार के बाद पहली बार खटीमा पहुंचे धामी, बोले- जनादेश स्वीकार, नहीं रुकेगा क्षेत्र का विकास
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने घर के लिए रवाना हुए. चुनाव में मिली हार के बाद जब धामी पहली बार खटीमा पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने चुनाव में हुई अपनी हार पर कहा कि जनता का फैसला सर आंखों पर है.
5- उत्तराखंड में पहले दिन 4705 बच्चों को लगी वैक्सीन, 3 महीने में पूरा होगा लक्ष्य
पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ. बुधवार को पहले दिन राज्य के 4,705 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन में उधम सिंह नगर जिला अव्वल रहा.
6- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनाई होली, ढोलक की थाप पर थिरके
उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव जीते नव निर्वाचित विधायक भले ही मंत्री-मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा रहे हों, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत होली की मस्ती में चूर हैं. उत्तराखंड में होली की धूम है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर स्थानीय लोगों को साथ होली मनाई और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर सभी ने होली गीत गाए.
7- हरिद्वार में होली पर नहीं होगा हुड़दंग, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर
हरिद्वार पुलिस ने होली पर हुड़दंग रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखनी शुरू कर दी है. एसएसपी ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
8- रामनगर के कॉर्बेट पार्क में जलक्रीड़ा करते दिखे गजराज
रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्य जीवों के लिए गर्मी से बचने के लिए वाटर होल बनाए हैं. वन्यजीव भी वाटर होल में पानी पीने के लिए पहुंच रहे हैं. एक हाथी की पानी से खेलती तस्वीरें सबको पसंद आ रही हैं.
9- उत्तराखंड का मौसम: इन चार जनपदों में बारिश के आसार, वनाग्नि की घटनाएं बढ़ीं
उत्तराखंड मौसम विभाग ने चार जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, दिन में धूप खिलने के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.
10- Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹15 प्रति किलो, जबकि फुटकर में ₹18 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के फुटकर के दाम ₹25 प्रति किलो हैं, जबकि थोक में प्याज ₹30-40 जबकि फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है.