उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
1- सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के बाद दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स की ओर से बताया गया है कि रूटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया गया है.
2- पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
केन्द्र की मोदी सरकार में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मंगेश घिल्डियाल पीएम कार्यालय में अंडर सेकेट्री पद पर नियुक्त हुए हैं.
3- लक्सर तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप, उप जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
लक्सर हसीलदार पर दुकानदारों पर दबाव बनाकर 70 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत दुकानदारों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से की है. उप जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
4- श्रीनगर: मरीज को मिलेगी राहत, बेस अस्पताल ने ओपीडी के लिए जारी किए नंबर
श्रीनगर राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय ने ओपीडी मरीजों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. अब मरीज घर बैठे ही मोबाइल के जरिए डॉक्टरों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं.
5- कर्णप्रयाग के पास दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया बदरीनाथ हाईवे
कर्णप्रयाग के उमा माहेश्वर आश्रम के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बीते शायं बाधित हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोला गया.
6- उत्तराखंड: प्रदेश के इन सात जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आज मौसम शुष्क रहेगा.
7- हरिद्वार: ऑनलाइन बिक रहा गंगाजल, संतों ने जताई नाराजगी
ऑनलाइन गंगाजल को लेकर हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि जो गंगाजल ऑनलाइन बिक रहा है, वह गंगाजल है भी की नहीं. यह बड़ा सवाल है.
8- कोरोना इफेक्ट: लोक कलाकारों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट
कोरोना काल में सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक के कारण उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. ऐसे में सरकार की ओर से इनको एक हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.
9- कोवैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण : भारत बायोटेक
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. आज कोरोना वायरस से 97 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच इस वायरस की वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. भारत में विकसित हो रही देसी वैक्सीन कोवैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण सफल साबित हुआ है.
10- देहरादून: प्राइवेट लैब संचालकों और अस्पतालों को नहीं होगी कोविड-19 टेस्ट की अनुमति
प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, राजधानी देहरादून में प्राइवेट लैब को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, ऐसे भी अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई ने भी यह बात तय कर दी है कि प्राइवेट लैब संचालक भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, लैब के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी अब कोविड-19 टेस्ट की दी गई अनुमति को वापस ले लिया गया है.