ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण. देहरादून में थाना प्रभारियों समेत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर. श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के 400 कर्मचारियों का भविष्य खतरे में. श्रीनगर में दिन दहाड़े घूम रहे गुलदार, एसएसबी फायरिंग रेंज में दिखी जोड़ी. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:58 PM IST

1-मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का श्रीनगर दौरा रद्द हो गया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम धामी ने ट्वीट में लिखा है- कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आज के सारे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं.

2-देहरादून में थाना प्रभारियों समेत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज चार निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के स्थानंतरण किये गए हैं. साथ ही निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थान पर रवाना होंगे.

3-श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के 400 कर्मचारियों का भविष्य खतरे में

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 400 से अधिक संविदा और दैनिक कर्मचारियों ने सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें ठेका प्रथा में दिया गया तो वह कार्यबहिष्कार करेंगे.

4-श्रीनगर में दिन दहाड़े घूम रहे गुलदार, एसएसबी फायरिंग रेंज में दिखी जोड़ी

श्रीनगर में दो गुलदार दिखाई दिए. भरी दोपहरी में पौड़ी रोड स्थित एसएसबी फायरिंग रेंज में गुलदार चहलकदमी करते नजर आए. वीडियो में दो गुलदार दिखे जो फायरिंग रेंज की तरफ बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने गुलदारों की चलहकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया. उत्तराखंड में आए दिन गुलदार रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. गुलदारों द्वारा मनुष्यों पर हमले की भी अनेक घटनाएं उत्तराखंड में सामने आ रही हैं. अब श्रीनगर की इन ताजा तस्वीरों को देखकर लोगों में फिर डर बैठ गया है.

5-उत्तराखंड में नेताओं के लिए मास्क नहीं जरूरी !, आम आदमी को पुलिस दे रही सजा पूरी

उत्तराखंड में बहुत तेज गति से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लेकिन नेताओं पर इसका फर्क नहीं पड़ रहा है. या इसे यों भी कह सकते हैं कि नेताओं पर पुलिस का बस नहीं चल रहा है. पुलिस का जोर पर आम आदमी पर है. नेता जहां सार्वजनिक मंचों पर बिना मास्क दिखाए दे रहे हैं. वहीं आम आदमी बिना मास्क के दिख रहा है तो पुलिस उनसे कान पकड़वा रही है.

6-ऋषिकेश में महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, प्रिया ने 135 किलो वजन उठाकर मारी बाजी

ऋषिकेश में दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि ऋषिकेश में पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी (Women power lifting competition organized in Rishikesh) किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

7-बागेश्वर: बजट आवंटन के विरोध में जिला पंचायत में तालाबंदी, शुरू किया अनशन

बागेश्वर में जिला पंचायत सदस्यों में बजट आवंटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सदस्यों ने जिला पंचायत में तालाबंदी कर अनशन शुरू (Bageshwar Zilla Panchayat members protest) कर दिया है. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

8-सीएम की पत्नी गीता धामी ने खटीमा में किया ओपन जिम का उद्घाटन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों से वर्चुअली जुड़े थे. उधर उनकी पत्नी गीता धामी ने भी खटीमा में ओपन जिम का उद्घाटन किया.

9-RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

उत्तराखंड में आए दिन आप कर्मचारियों को वेतन भत्तों और पूर्व कर्मचारियों को पेंशन के लिए प्रदर्शन करते देखते होंगे. आप सोचते होंगे कि सरकार का खजाना शायद खाली होगा, इसलिए इन्हें वेतन और पेंशन नहीं मिल पा रही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार ने भले ही कई विभागों में पेंशन खत्म कर दी हो लेकिन पूर्व विधायक अपने दिन उसी मौज से काटें इसका इंतजाम है. RTI में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड सरकार हर महीने 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख रुपए से ज्यादा पेंशन देती है.

10-लालकुआं की नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई, चंपावत का था हितेश चंद्र, हत्या की आशंका

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के सिंचाई विभाग की सूखी नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

1-मुख्यमंत्री धामी का श्रीनगर दौरा रद्द, सारे सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित, ट्वीट करके बताया कारण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का श्रीनगर दौरा रद्द हो गया है. सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सीएम धामी ने ट्वीट में लिखा है- कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आज के सारे सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं.

2-देहरादून में थाना प्रभारियों समेत निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज चार निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के स्थानंतरण किये गए हैं. साथ ही निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षक तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थान पर रवाना होंगे.

3-श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के 400 कर्मचारियों का भविष्य खतरे में

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 400 से अधिक संविदा और दैनिक कर्मचारियों ने सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें ठेका प्रथा में दिया गया तो वह कार्यबहिष्कार करेंगे.

4-श्रीनगर में दिन दहाड़े घूम रहे गुलदार, एसएसबी फायरिंग रेंज में दिखी जोड़ी

श्रीनगर में दो गुलदार दिखाई दिए. भरी दोपहरी में पौड़ी रोड स्थित एसएसबी फायरिंग रेंज में गुलदार चहलकदमी करते नजर आए. वीडियो में दो गुलदार दिखे जो फायरिंग रेंज की तरफ बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने गुलदारों की चलहकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया. उत्तराखंड में आए दिन गुलदार रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. गुलदारों द्वारा मनुष्यों पर हमले की भी अनेक घटनाएं उत्तराखंड में सामने आ रही हैं. अब श्रीनगर की इन ताजा तस्वीरों को देखकर लोगों में फिर डर बैठ गया है.

5-उत्तराखंड में नेताओं के लिए मास्क नहीं जरूरी !, आम आदमी को पुलिस दे रही सजा पूरी

उत्तराखंड में बहुत तेज गति से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लेकिन नेताओं पर इसका फर्क नहीं पड़ रहा है. या इसे यों भी कह सकते हैं कि नेताओं पर पुलिस का बस नहीं चल रहा है. पुलिस का जोर पर आम आदमी पर है. नेता जहां सार्वजनिक मंचों पर बिना मास्क दिखाए दे रहे हैं. वहीं आम आदमी बिना मास्क के दिख रहा है तो पुलिस उनसे कान पकड़वा रही है.

6-ऋषिकेश में महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, प्रिया ने 135 किलो वजन उठाकर मारी बाजी

ऋषिकेश में दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खास बात यह रही कि ऋषिकेश में पहली बार महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी (Women power lifting competition organized in Rishikesh) किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

7-बागेश्वर: बजट आवंटन के विरोध में जिला पंचायत में तालाबंदी, शुरू किया अनशन

बागेश्वर में जिला पंचायत सदस्यों में बजट आवंटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सदस्यों ने जिला पंचायत में तालाबंदी कर अनशन शुरू (Bageshwar Zilla Panchayat members protest) कर दिया है. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

8-सीएम की पत्नी गीता धामी ने खटीमा में किया ओपन जिम का उद्घाटन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ताबड़तोड़ शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम हो रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों से वर्चुअली जुड़े थे. उधर उनकी पत्नी गीता धामी ने भी खटीमा में ओपन जिम का उद्घाटन किया.

9-RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

उत्तराखंड में आए दिन आप कर्मचारियों को वेतन भत्तों और पूर्व कर्मचारियों को पेंशन के लिए प्रदर्शन करते देखते होंगे. आप सोचते होंगे कि सरकार का खजाना शायद खाली होगा, इसलिए इन्हें वेतन और पेंशन नहीं मिल पा रही होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. सरकार ने भले ही कई विभागों में पेंशन खत्म कर दी हो लेकिन पूर्व विधायक अपने दिन उसी मौज से काटें इसका इंतजाम है. RTI में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड सरकार हर महीने 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख रुपए से ज्यादा पेंशन देती है.

10-लालकुआं की नहर में मिले शव की शिनाख्त हुई, चंपावत का था हितेश चंद्र, हत्या की आशंका

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के सिंचाई विभाग की सूखी नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.