1-विस चुनाव 2022: सभी 70 विधानसभाओं के दौरा करेंगे बीजेपी नेता, आलाकमान ने जारी की लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए भाजपा नेताओं के 1 से 15 सितंबर तक प्रदेशभर के सभी 70 विधानसभाओं में दौरे शुरू हो गए हैं.
2-रायवाला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर फिर स्थगित, लोग परेशान
रायवाला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन एक बार फिर टल गया है, जिससे स्थानीय ग्राम प्रधानों में रोष है. उनका कहना है कि शिविर का आयोजन बार-बार टलने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
3-जन आशीर्वाद रैली के लिए श्रीनगर पहुंचे CM धामी, रामलीला मैदान में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली के जरिए गढ़वाल में अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई विधायक भी मौजूद हैं.
4-लक्सर: दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उठाया नौकरी का लाभ, मुकदमा दर्ज
लक्सर में दस्तावेजों में दर्ज जन्मतिथि में गड़बड़ी कर सहकारी समिति में नियुक्ति के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
5-मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर
अल्मोड़ा में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है, जबकि अस्पताल के डॉक्टर और प्रभारी पीएमएस ने मारपीट करने की तहरीर दी है.
6-टिहरी झील का जलस्तर बढ़ाने को लेकर THDC को मिली अनुमति, सरकार के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
उत्तराखंड सरकार ने टीएचडीसी को टिहरी झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर भरने की अनुमति देने पर ग्रामीण खफा हैं. उन्होंने कहा कि यदि टिहरी के आसपास के गांवों में भविष्य में कोई भी खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार और टीएचडीसी की होगी.
7-उत्तरकाशी: दो सप्ताह में 350 पर्यटक कर चुके हैं गड़तांग गली का दीदार
गड़तांग गली खुलने के बाद लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही है. कोरोना के बीच पर्यटकों की आमद बढ़ने से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.
8-हरीश रावत ने जताई आशंका, बोले- परिवर्तन यात्रा में किसी नेता पर फेंका जा सकता है तेजाब
पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ताजा पोस्ट ने प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है.
9-आक्रामक भालुओं पर वन विभाग रखेगा नजर, रेडियो कॉलर लगाने की कवायद तेज
भालुओं के आतंक को देखते हुए अब उन पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. वन महकमा प्रभावित पहाड़ी जनपदों में भालूओं पर रेडियो कॉलर लगाएगा.
10-जनता के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार हो सामान्य: एएसपी मनीषा जोशी
एएसपी मनीषा जोशी ने कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण के दौरान सभी सिपाहियों को आपदा के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए हैं.