1- धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी
उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार की बनाने की कवायद में जुटी है. इस बार धन सिंह रावत ने कहा है कि वो सीएम पद की रेस में नहीं हैं. तो वहीं, अरविंद पांडे ने सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम पद के लिए उचित बताया है.
2- कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ली हार की जिम्मेदारी, बोले- जनता ने गंवाया मौका
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को जो हार का मुंह देखने पड़ा है, उसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने ऊपर ली है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा है कि पार्टी हार की समीक्षा जरूर करेगी और पता लगाया जाएगा कि कमी कहां रह गई.
3- उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण
उत्तराखंड में फिलहाल होली से पहले नई सरकार का गठन नहीं होता दिख रहा है. वहीं आज कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी दिल्ली जाने की चर्चा है.
4- Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में वोटरों का गुस्सा, NOTA ने पार किया 45 हजार का आंकड़ा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार 45 हजार से ज्यादा वोटरों ने सभी प्रत्याशियों को सिरे से नकारते हुए नोटा को चुना है. लिहाजा, उत्तराखंड में इस चुनाव में कुल 65.37 प्रतिशत वोटों में से नोटा का वोट 0.87 प्रतिशत रहा.
5- पुष्कर सिंह धामी को मिले एक और मौका, यूनिफॉर्म सिविल कोड धर्म पर हस्तक्षेप: अविमुक्तेश्वरानंद
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने हरिद्वार में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से मौका देने की बात कही. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.
6- 30 मार्च को होगी पंचकोसी वारुणी यात्रा, श्रद्धालु करेंगे वरुणावत पर्वत की परिक्रमा
उत्तरकाशी में इस बार 30 मार्च को वारुणी यात्रा का आयोजन होगा. चैत्र मास की त्रयोदशी को यहां पंचकोसी वारुणी यात्रा के तहत वरुणावत पर्वत की पैदल परिक्रमा की जाती है.
7- कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, पुष्कर धामी को CM बनाने की मांग
गंगोलीहाट विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक फकीर राम टम्टा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने का आग्रह किया है. बता दें, फकीर राम टम्टा कारपेंटर से विधायक बनकर सदन तक पहुंचे हैं. फकीर राम टम्टा ने 9,538 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत बेरीनाग क्षेत्र के लोगों की जीत है.
8- कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. इसके साथ ही कई अन्य नव निर्वाचित विधायक भी उनसे मिले.
9- हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस मुंह के बल गिरी है. पार्टी की इतनी बुरी गत हुई है कि उसके नेताओं के बोल नहीं फूट रहे. ऐसा हो भी क्यों ना. हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के सात बड़े पदाधिकारी चुनाव जो हारे हैं.
10- BJP के प्रमोद नैनवाल ने तोड़ा रानीखेत से जुड़ा मिथक, दर्ज की बड़ी जीत
रानीखेत विधानसभा में लंबे संघर्षों के बाद प्रमोद नैनवाल ने जीत दर्ज की है. जीत के साथ ही प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत सीट से जुड़ा मिथक भी तोड़ दिया है. इस मौके पर नैनवाल ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए पूरी ताकत के साथ तन, मन, धन और समर्पण के काम करुंगा.