ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड राजनीतिक खबरें

लापता दो पर्वतारोहियों का GPR से पता लगाएगी NIM. देहरादून में जमीन हड़पने के मामले में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू सहित सात पर मुकदमा. Surya Grahan 2022 चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश. रुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग, रातभर दौड़ती रही दमकल विभाग की टीम. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 3:00 PM IST

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: लापता दो पर्वतारोहियों का GPR से पता लगाएगी NIM

उत्तरकाशी द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान (Uttarkashi Avalaunch Rescue Operation) जारी है. वहीं हादसे में लापता दोनों प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अब ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground Penetrating Radar) की मदद ली जाएगी.

2- देहरादून: जमीन हड़पने के मामले में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू सहित सात पर मुकदमा

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू (Former Uttarakhand DGP BS Sidhu) की जमीन कब्जाने मामले में परेशानियां बढ़ गई हैं. मामले में राजपुर थाना पुलिस ने पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शासन की अनुमति के बाद इस मामले की जांच सीओ मसूरी जूही मनराल को सौंपी गई है.

3- Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से ज्यादातर लोग गोवर्धन पूजा बुधवार 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, सूर्य ग्रहण को देखते हुए उत्तराखंड के मंदिरों में कपाट बंद किए गए हैं. अब मंदिरों के पट सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद शाम को साफ सफाई के बाद खुलेंगे. वहीं, कल दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

4- 'हरीश रावत ने अपने बेटों को लगाया 'ठिकाने', आपके साए से गर्त में जाएगी कांग्रेस'

दीपावली के दिन खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हरीश रावत पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए हैं. उमेश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो अपने औलाद का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. इसके साथ ही उमेश कुमार ने हरीश रावत से कहा कि जब तक उत्तराखंड में आपका साया कांग्रेस पर रहेगा, कांग्रेस गर्त में ही जाएगी.

5- रुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग, रातभर दौड़ती रही दमकल विभाग की टीम

रुड़की में दिवाली की रात आतिशबाजी से आग की लगने की कई घटनाएं सामने आई. जिसने दमकल विभाग की टीम के पसीने छुड़ा दिए. हर जगह से आग लगने की सूचना पर टीम रातभर दौड़ती रही. अग्निशमन के टीम ने सभी जगहों पर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

6- हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के नाम का जलाया दीया, कही ये बड़ी बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावाली पर अंकिता भंडारी समेत अन्य बेटियों के नाम भी दीया जलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दीया सभी दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें. साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैलाए.

7- मसूरी: पालिका के कूड़ा सेंटर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

बीते देर रात को मसूरी धनौल्टी रोड आईडीएच बिल्डिंग लक्ष्मणपुरी (Dhanaulti Road IDH Building Laxmanpuri) के पास नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन सेंटर में अचानक से भीषण आग लग गई.आग लगने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस के जवान तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

8- हल्द्वानी के कई गांवों में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा, रौंद रहे खड़ी फसल

हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग (Haldwani Terai Eastern Forest Division) में इन दिनों हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड उनकी खड़ी फसल रौंद रहे हैं, जिससे उनसे काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जा रहा है.

9- काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

काशीपुर टांडा उज्जैन (Kashipur Tanda Ujjain) में एक युवक का सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप (Kashipur youth murder) लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

10- Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा कल, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

इस बार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के कारण मंदिरों में पूजा पाठ वर्जित रहेगा और इस दिन लगने वाला 56 भोग भी नहीं लगेगा. इसलिए अब गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनायी जाएगी. जबकि आमतौर पर परंपरा यही रही है कि दीपावली के अगले दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. लेकिन सूर्य ग्रहण के चलते इस बार बुधवार को मनाई जाएगी.

1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: लापता दो पर्वतारोहियों का GPR से पता लगाएगी NIM

उत्तरकाशी द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान (Uttarkashi Avalaunch Rescue Operation) जारी है. वहीं हादसे में लापता दोनों प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अब ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground Penetrating Radar) की मदद ली जाएगी.

2- देहरादून: जमीन हड़पने के मामले में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू सहित सात पर मुकदमा

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू (Former Uttarakhand DGP BS Sidhu) की जमीन कब्जाने मामले में परेशानियां बढ़ गई हैं. मामले में राजपुर थाना पुलिस ने पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शासन की अनुमति के बाद इस मामले की जांच सीओ मसूरी जूही मनराल को सौंपी गई है.

3- Surya Grahan 2022: चारधाम सहित मंदिरों के कपाट बंद, शुद्धिकरण के बाद मिलेगा प्रवेश

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से ज्यादातर लोग गोवर्धन पूजा बुधवार 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, सूर्य ग्रहण को देखते हुए उत्तराखंड के मंदिरों में कपाट बंद किए गए हैं. अब मंदिरों के पट सूर्यग्रहण समाप्त होने के बाद शाम को साफ सफाई के बाद खुलेंगे. वहीं, कल दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

4- 'हरीश रावत ने अपने बेटों को लगाया 'ठिकाने', आपके साए से गर्त में जाएगी कांग्रेस'

दीपावली के दिन खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हरीश रावत पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए हैं. उमेश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो अपने औलाद का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. इसके साथ ही उमेश कुमार ने हरीश रावत से कहा कि जब तक उत्तराखंड में आपका साया कांग्रेस पर रहेगा, कांग्रेस गर्त में ही जाएगी.

5- रुड़की में आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग, रातभर दौड़ती रही दमकल विभाग की टीम

रुड़की में दिवाली की रात आतिशबाजी से आग की लगने की कई घटनाएं सामने आई. जिसने दमकल विभाग की टीम के पसीने छुड़ा दिए. हर जगह से आग लगने की सूचना पर टीम रातभर दौड़ती रही. अग्निशमन के टीम ने सभी जगहों पर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

6- हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के नाम का जलाया दीया, कही ये बड़ी बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावाली पर अंकिता भंडारी समेत अन्य बेटियों के नाम भी दीया जलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह दीया सभी दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें. साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैलाए.

7- मसूरी: पालिका के कूड़ा सेंटर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

बीते देर रात को मसूरी धनौल्टी रोड आईडीएच बिल्डिंग लक्ष्मणपुरी (Dhanaulti Road IDH Building Laxmanpuri) के पास नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन सेंटर में अचानक से भीषण आग लग गई.आग लगने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस के जवान तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

8- हल्द्वानी के कई गांवों में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण खौफजदा, रौंद रहे खड़ी फसल

हल्द्वानी तराई पूर्वी वन प्रभाग (Haldwani Terai Eastern Forest Division) में इन दिनों हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड उनकी खड़ी फसल रौंद रहे हैं, जिससे उनसे काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जा रहा है.

9- काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

काशीपुर टांडा उज्जैन (Kashipur Tanda Ujjain) में एक युवक का सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप (Kashipur youth murder) लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

10- Govardhan Puja: गोवर्धन पूजा कल, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

इस बार 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के कारण मंदिरों में पूजा पाठ वर्जित रहेगा और इस दिन लगने वाला 56 भोग भी नहीं लगेगा. इसलिए अब गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनायी जाएगी. जबकि आमतौर पर परंपरा यही रही है कि दीपावली के अगले दिन भगवान गोवर्धन की पूजा की जाती है. लेकिन सूर्य ग्रहण के चलते इस बार बुधवार को मनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.