ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - All news of Uttarakhand

बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़, हल्द्वानी: कर्मचारी भविष्य निधि ऑफिस में CBI की छापेमारी, खंगाल रही दस्तावेज, चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता, उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:33 AM IST

1-बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़

बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के तौर पर स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं.

2-हल्द्वानी: कर्मचारी भविष्य निधि ऑफिस में CBI की छापेमारी, खंगाल रही दस्तावेज

सीबीआई की विजिलेंस टीम कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में पहुंची. जहां टीम ने 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों का सर्वेक्षण किया. वहीं, सीबीआई और विजिलेंस टीम के पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.

3-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता

उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों से इस बार की यात्रा भी प्रभावित हुई है. ट्रेवल कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों के किराए में तीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ती महंगाई की मार चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही पड़ने वाली है.

4-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड शासन और आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब सीधे तौर पर दिखाई देने लगी है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की तरफ से शासन के आदेशों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. वहीं शासन की तरफ से विश्वविद्यालय पर दबाव बनाने के प्रयास करने जैसी स्थितियां भी दिखाई दे रही है.

5-तपती गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, बरस सकते हैं बदरा

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 13 अप्रैल यानी आज प्रदेश के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.

6-नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द, मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

7-इस बार भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाएगा चमधार लैंडस्लाइड जोन, नहीं निकला कोई हल

3 मई से इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. 3 मई को सबसे पहले गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट खुलने जा रहे हैं. 6 मई को भगवान केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. यात्रा काल के दौरान जब तक बरसात नहीं होती तब तक हालात ठीक रहते हैं, मगर बरसात के शुरू होते ही हालात बिगड़ने लगते हैं.

8-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल

अल्मोड़ा के प्रगतिशील काश्तकार दिग्विजय सिंह विगत एक साल से बिना मिट्टी यानि हाइड्रोपोनिक तकनीक से काश्तकारी में जुटे हैं. इस तकनीक का सहारा लेने वाले वह अल्मोड़ा के पहले काश्तकार हैं. दिग्विजय सिंह हाइड्रोपोनिक तकनीक से सलाद पत्ता और अन्य मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. इनकी शहरों से भारी मांग आ रही है.

9-Petrol Diesel Price: देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिए अन्य शहरों के रेट

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में ₹1.02 पैसे कम हुए हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹103.75 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं, डीजल के दाम में 76 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद डीजल ₹97.39 प्रति लीटर बिक रहा है.

10-हल्द्वानी में 29 दिनों तक 3654 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, रेलवे ने DM को सौंपा मास्टर प्लान

रेलवे की अपनी 29 एकड़ भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद पूरी कर ली है. रेलवे ने जिलाधिकारी नैनीताल को अपना मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान के तहत 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही रेलवे ने 2 दिन के लिए अतिरिक्त रिजर्व समय भी रखा है. फिलहाल तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा.

1-बैसाखी पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़

बैसाखी के मौके पर श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एहतियात के तौर पर स्नान घाटों के आसपास जल पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. हरिद्वार में तड़के से ही श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं.

2-हल्द्वानी: कर्मचारी भविष्य निधि ऑफिस में CBI की छापेमारी, खंगाल रही दस्तावेज

सीबीआई की विजिलेंस टीम कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में पहुंची. जहां टीम ने 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों का सर्वेक्षण किया. वहीं, सीबीआई और विजिलेंस टीम के पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.

3-चारधाम यात्रा पर महंगाई की मार, बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने बढ़ाई कारोबारियों की चिंता

उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू होने से पहले डीजल-पेट्रोल के दामों से इस बार की यात्रा भी प्रभावित हुई है. ट्रेवल कारोबारियों की मानें तो पिछले साल की तुलना में गाड़ियों के किराए में तीस प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. बढ़ती महंगाई की मार चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों पर ही पड़ने वाली है.

4-आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की होगी जांच, राजभवन तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड शासन और आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब सीधे तौर पर दिखाई देने लगी है. उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की तरफ से शासन के आदेशों पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. वहीं शासन की तरफ से विश्वविद्यालय पर दबाव बनाने के प्रयास करने जैसी स्थितियां भी दिखाई दे रही है.

5-तपती गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, बरस सकते हैं बदरा

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 13 अप्रैल यानी आज प्रदेश के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.

6-नाला निर्माण बना लोगों के लिए सिर दर्द, मेयर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शहर के ज्वालापुर स्थित बकरा मार्केट रोड पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा नाला के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र में पिछले 1 महीने से आसपास के मकानों और दुकानों में नाले के निर्माण के कारण जलभराव हो रहा है. जिसका मेयर अनीता शर्मा ने संज्ञान लिया और मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

7-इस बार भी यात्रियों की परेशानी बढ़ाएगा चमधार लैंडस्लाइड जोन, नहीं निकला कोई हल

3 मई से इस बार प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. 3 मई को सबसे पहले गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट खुलने जा रहे हैं. 6 मई को भगवान केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. यात्रा काल के दौरान जब तक बरसात नहीं होती तब तक हालात ठीक रहते हैं, मगर बरसात के शुरू होते ही हालात बिगड़ने लगते हैं.

8-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल

अल्मोड़ा के प्रगतिशील काश्तकार दिग्विजय सिंह विगत एक साल से बिना मिट्टी यानि हाइड्रोपोनिक तकनीक से काश्तकारी में जुटे हैं. इस तकनीक का सहारा लेने वाले वह अल्मोड़ा के पहले काश्तकार हैं. दिग्विजय सिंह हाइड्रोपोनिक तकनीक से सलाद पत्ता और अन्य मौसमी सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. इनकी शहरों से भारी मांग आ रही है.

9-Petrol Diesel Price: देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, जानिए अन्य शहरों के रेट

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में ₹1.02 पैसे कम हुए हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹103.75 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं, डीजल के दाम में 76 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद डीजल ₹97.39 प्रति लीटर बिक रहा है.

10-हल्द्वानी में 29 दिनों तक 3654 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, रेलवे ने DM को सौंपा मास्टर प्लान

रेलवे की अपनी 29 एकड़ भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कवायद पूरी कर ली है. रेलवे ने जिलाधिकारी नैनीताल को अपना मास्टर प्लान सौंपा है. मास्टर प्लान के तहत 29 दिनों तक अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा. साथ ही रेलवे ने 2 दिन के लिए अतिरिक्त रिजर्व समय भी रखा है. फिलहाल तिथि निश्चित नहीं हुई है लेकिन अतिक्रमण सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हटाया जाएगा.

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.