1.पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कोवैक्सीन का लगवाया टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई. पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है.
2.गैरसैंण में आज से बजट सत्र की शुरुआत, लोगों की बढ़ी उम्मीदें
आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 10 मार्च तक चलेगा. 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी.
3.भराड़ीसैंण में जुटे 'माननीय', गैरसैंण में बजट सत्र आहूत
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण एक बार फिर चहल-पहल दिखने लगी है. सोमवार से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सरकार के कई मंत्री और बीजेपी व कांग्रेस के विधायक भी गैरसैंण पहुंचे चुके हैं.
4.उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की होगी सॉफ्ट लॉन्चिंग, तैयारियां पूरी
भारत सरकार की तरफ से उत्तराखंड को करीब 500000 डोज मिल चुकी हैं, जबकि 93000 डोज रिजर्व हैं. कल शुरू हो रहे तीसरे चरण में सॉफ्ट लॉन्चिंग की जाएगी.
5.अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का होगा आगाज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ
मुनिकी रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में 1 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सोमवार को योग महोत्सव का विधिवत शुभारंभ कर दिया जाएगा. उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
6.रुद्रपुर में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत समेत ये नेता भरेंगे हुंकार
कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार (एक मार्च) को रुद्रपुर में किसान महापंचायत करके हुंकार भरेंगे. किसानों की इस महापंचायत को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है. रुद्रपुर की किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े नेता भी शामिल हैं. किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए हैं.
7.पहाड़ की बेटी का इंडियन क्रिकेट टीम में चयन से परिवार गौरवांवित, क्षेत्रवासियों के साथ बांटी खुशियां
पिथौरागढ़ जिले के थल की श्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है. इस खबर के बाद से श्वेता के घरवालों में खुशी की लहर है. श्वेता के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही श्वेता के परिवारवालों को बधाई दी.
8.बेरीनागः 'फन एंड रन' में दौड़े छात्र-छात्राएं, राजुकमार और निकिता ने मारी बाजी
कुंवर महिराज सिंह बिष्ट मेमोरियल में 'फन एंड रन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राजकुमार और बालिका वर्ग में निकिता ने बाजी मारी.
9.मसूरीः मिशन 2022 के लिए जुटे कांग्रेसी, बूथ और वार्ड मजबूत करने पर जोर
शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ.
10.सितारगंज में दर्जनों लोगों ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला रही है. इसी क्रम में सितारगंज में जनपद के जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना ने दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.