ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 11:00 AM IST

ऐतिहासिक होगा धामी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह, सरकार गठन से पहले प्रदेशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना. देवताओं की शरण में बीजेपी दिग्गज, शपथ ग्रहण से पहले पूजा-पाठ का दौर. उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर का हाल. आज देहरादून आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-ऐतिहासिक होगा धामी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह, सरकार गठन से पहले प्रदेशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना

देहरादून में शपथ लेने से पहले भाजपा नेता मंदिर और गुरुद्वारे में पूजा अर्चना करेंगे. BJP मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, पार्टी के बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं को मंदिरों और गुरुद्वारोंं में पूजा और अरदास करने के निर्देश दिए हैं.

2-देवताओं की शरण में बीजेपी दिग्गज, शपथ ग्रहण से पहले पूजा-पाठ का दौर

आज उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सुबह देहरादून के चकराता रोड स्थित शिव शक्ति शनि मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और सरकार के आगामी 5 साल के जनहित की योजनाओं के संपन्न कराने की कामना की.

3-स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे शिक्षक, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन प्रधानाचार्य के पास जमा करने होंगे. वहीं इमरजेंसी में फोन उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रधानाचार्य से इजाजत लेनी होगी.अभिभावकों की शिकायत पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है.

4-Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर का हाल

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. यहां आज पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है.

5-हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

6-रिक्शा चालक ने पालिका अध्यक्ष और मजदूर संघ सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, SDM से की सुरक्षा की मांग

एक रिक्शा चालक ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी मजदूर संघ सचिव गंभीर सिंह पंवार पर अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रिक्शा चालक ने शिकायत में दोनों से अपने परिवार को खतरा बताया है. रिक्शा चालक ने मसूरी कोतवाली में तहरीर देते हुए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी पुलिस और उपजिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है.

7-आज देहरादून आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट

देहरादून परेड ग्राउंड में आज उत्तराखंड के 12वें सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह है. इस समारोह में पीएम मोदी सहित कई VVIP लोग आएंगे. वहीं, ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कुछ रास्ते डायवर्ट किये गए हैं.

8-आफाक अली ने बीजेपी पर परिसीमन और आरक्षण में गड़बड़ी का लगाया आरोप, DM को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में भी पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लेकिन पंचायत चुनाव से पहले हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बीजेपी पर आरक्षण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण में गड़बड़ी रोकने की मांग की है.

9-धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका

कल उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में शानदार वापसी के पीछे महिला वोटरों का भी बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदार की बढ़ने की उम्मीद है, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने भी संकेत दिए हैं.

10-कांग्रेस ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को 47 विधायकों में कोई नहींं मिला

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 47 विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री नहीं मिला, जो हार चुके धामी को सीएम बना रहे हैं.

1-ऐतिहासिक होगा धामी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह, सरकार गठन से पहले प्रदेशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना

देहरादून में शपथ लेने से पहले भाजपा नेता मंदिर और गुरुद्वारे में पूजा अर्चना करेंगे. BJP मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, पार्टी के बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं को मंदिरों और गुरुद्वारोंं में पूजा और अरदास करने के निर्देश दिए हैं.

2-देवताओं की शरण में बीजेपी दिग्गज, शपथ ग्रहण से पहले पूजा-पाठ का दौर

आज उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सुबह देहरादून के चकराता रोड स्थित शिव शक्ति शनि मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और सरकार के आगामी 5 साल के जनहित की योजनाओं के संपन्न कराने की कामना की.

3-स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे शिक्षक, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन प्रधानाचार्य के पास जमा करने होंगे. वहीं इमरजेंसी में फोन उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रधानाचार्य से इजाजत लेनी होगी.अभिभावकों की शिकायत पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है.

4-Petrol Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानिए अपने शहर का हाल

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. यहां आज पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है.

5-हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

6-रिक्शा चालक ने पालिका अध्यक्ष और मजदूर संघ सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, SDM से की सुरक्षा की मांग

एक रिक्शा चालक ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी मजदूर संघ सचिव गंभीर सिंह पंवार पर अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रिक्शा चालक ने शिकायत में दोनों से अपने परिवार को खतरा बताया है. रिक्शा चालक ने मसूरी कोतवाली में तहरीर देते हुए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी पुलिस और उपजिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है.

7-आज देहरादून आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, शपथ ग्रहण के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट

देहरादून परेड ग्राउंड में आज उत्तराखंड के 12वें सीएम के तौर पर पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह है. इस समारोह में पीएम मोदी सहित कई VVIP लोग आएंगे. वहीं, ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कुछ रास्ते डायवर्ट किये गए हैं.

8-आफाक अली ने बीजेपी पर परिसीमन और आरक्षण में गड़बड़ी का लगाया आरोप, DM को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में भी पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लेकिन पंचायत चुनाव से पहले हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बीजेपी पर आरक्षण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण में गड़बड़ी रोकने की मांग की है.

9-धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका

कल उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में शानदार वापसी के पीछे महिला वोटरों का भी बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदार की बढ़ने की उम्मीद है, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने भी संकेत दिए हैं.

10-कांग्रेस ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को 47 विधायकों में कोई नहींं मिला

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 47 विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री नहीं मिला, जो हार चुके धामी को सीएम बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.