1-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डाला वोट, पहले मंदिर में की पूजा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में वोट डाला है. सीएम ने वोट डालने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह वोट डालने गए. उनकी पत्नी भी साथ में वोटिंग की.
2-पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान, सतपाल महाराज ने सेडियाखाल में डाला वोट
विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मतदान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सुबह अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. सतपाल महाराज ने भी वोट डाला.
3-Gangotri Seat: जिस पार्टी ने यहां हासिल की जीत, प्रदेश में बनी उसी की सरकार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक सीट ऐसी है जहां मिथक है कि यहां से जीतने वाले विधायक के पार्टी की ही सरकार बनती रही है. जानिए क्या है इस सीट का इतिहास.
4-चमोली: निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम पर लूट का आरोप, ग्रामीणों ने NH किया जाम
चमोली-कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर एक व्यापारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा गठित निगरानी टीम पर चेकिंग के नाम पर लूट करने का आरोप लगाया है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया है. ग्रामीणों ने पैसे वापस करने की मांग की है.
5-देवप्रयाग में विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर हमला, तीन घायल, तीन गिरफ्तार
बीती देर रात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है. विधायक विनोद कंडारी के भतीजे आयुष ने दिवाकर भट्ट समर्थित लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
6-पिथौरागढ़ जिले में बने 8 आदर्श और चार सखी बूथ, ये हैं विशेष इंतजाम
पिथौरागढ़ में 8 आदर्श बूथ और 4 सखी बूथ तैयार.
7-Uttarakhand Election 2022: चर्चित और हाई प्रोफाइल सीटें, कहीं दांव पर प्रतिष्ठा तो कहीं कांटे की टक्कर
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के 13 जिलों में 60 सीटों पर वोटिंग जारी है. 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता कर रहे हैं. प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटों पर कहीं दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है तो कहीं कांटे की टक्कर है.
8-हरीश रावत ने पोलिंग बूथों का लिया जायजा, कहा- जनता परिवर्तन के लिए करेगी वोट
लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि जनता बदलाव के लिए मतदान करेगी.
9-Uttarakhand Election Voting: सीएम धामी-निशंक-हरीश रावत और सतपाल महाराज ने डाला वोट
लोकतंत्र के पर्व पर मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में वोट डाला. पूर्व सीएम हरीश रावत हरीश रावत ने भी वोट डाला. पूर्व सीएम निशंक ने देहरादून में वोटिंग की. सतपाल महाराज ने भी पौड़ी जिले के सेडियाखाल में वोट डाला.
10-Uttarakhand Election: 50% बूथों की होगी वेबकास्टिंग, इमरजेंसी के लिए एयर एबुंलेंस तैनात
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 14 फरवरी यानी आज मतदान होने हैं. जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारियों लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, आपत स्थिति के निपटने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक एयर एंबुलेंस तैनात रहेंगी.