1-दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, पहली लिस्ट हो सकती है फाइनल
उत्तराखंड कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की आज धड़कन बढ़ जाएगी. दरअसल आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट फाइनल होने की उम्मीद है.
2-कर्णप्रयाग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं सुरेश कुमार बिष्ट, 35 साल से हैं पार्टी के सिपाही
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों जोरों पर हैं. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में बैठक है. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा सकती है. कांग्रेस सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कुमार बिष्ट को पार्टी कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. सुरेश कुमार बिष्ट अपने छात्र जीवन से कांग्रेस से जुड़े हैं. उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी में रहा है.
3-पौड़ी बस अड्डे में शौचालय पर लटके ताले, यात्रियों को हो रही परेशानी
नए बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर पर नए सुलभ शौचालय का निर्माण हो रखा है लेकिन, उस पर भी पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते ताले लटके पड़े हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
4-कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने उठाए बीजेपी पर सवाल, बोले- घमंड में सरकार, जनता देगी जवाब
कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 60 प्लस सीट की बात कर रही है, जो बीजेपी के घमंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को गुमराह कर झूठ बोलने का काम किया है, जिसका जनता चुनाव में बखूबी जवाब देगी.
5-काशीपुर: ब्लड बैंक में खून की कमी, बचा है महज 10 से 20 यूनिट रक्त
काशीपुर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. सरकारी अस्पताल काशीपुर में मात्र 10 से 20 यूनिट रक्त शेष है. इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
6-रुड़की: फ्यूल स्टेशन पर मिलावटी डीजल बेचने का आरोप, वाहन स्वामियों ने किया हंगामा
रुड़की में एक पेट्रोल पंप पर मिलावटी डीजल बेचने का आरोप लगाते हुए वाहन स्वामियों में हंगामा कर दिया. आरोप है कि पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के कुछ ही घंटों में उनके ट्रकों के इंजन सीज हो गए. जिसको ठीक करवाने में हजारों का खर्च आ रहा है.
7-Uttarakhand Assembly Election: थराली में चुनाव तैयारियां जोरों पर, 193 पोलिंग बूथ पर डाले जाएंगे वोट
थराली विधानसभा सीट को कुल 5 जोनल में बांटते हुए, इनमें 5 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है. थराली विधानसभा को इन 5 जोनल मजिस्ट्रेटों के अंतर्गत 40 सेक्टरों में बांटा गया है.
8-शिक्षा विभाग में हुए तबादलों को लेकर एक्शन में निर्वाचन आयोग, मुख्य सचिव को लिखा पत्र
निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग में हुए बेहिसाब तबादलों पर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें नियमानुसार कार्रवाई की बात लिखी गई है.
9-उत्तराखंड चुनाव: पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
10-दून अस्पताल में होगा शटडाउन, मेडिसिन और ओपीडी में देखे जाएंगे सिर्फ डेढ़ सौ मरीज
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दून अस्पताल में आज से मेडिसिन, सर्जरी, ओपीडी में सिर्फ डेढ़ सौ मरीज को ही देखने का ही फैसला लिया है.