1-उत्तराखंड में आप लड़ेगी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पानी पर चुनाव- समित टिक्कू
उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. हल्द्वानी सीट से आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने साफ कहा है कि उत्तराखंड में आप सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पानी के मुद्दों पर चुनाव लडे़गी.
2-देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ढूंढ रही है पुलिस
देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला 20 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने से जुड़ा है. देहरादून एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस सुधीर विंडलास को ढूंढ रही है.
3-उत्तराखंड में बूस्टर डोज आज से शुरू, रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, लेकिन ये सर्टिफिकेट है जरूरी
देश भर में आज से बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बूस्टर डोज के लाभार्थियों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है. जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक ली हैं, वे सीधे किसी भी टीकाकरण केंद्र में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.
4-उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पर नहीं होगी पीएम मोदी की फोटो, जानिए कारण
उत्तराखंड में अब जो कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी होंगे, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होगी. दरअसल उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 होने हैं. इस कारण उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है. इसलिए उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की फोटो नहीं होगी. जिन अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) होने वाले हैं, वहां जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र (Covid vaccination certificate) पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी.
5-कांग्रेस अध्यक्ष ने ली धन सिंह रावत की चुटकी, कहा- गणेश गोदियाल के नाम से भी मांग सकते हैं वोट
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह न हो कि धन सिंह रावत गणेश गोदियाल के नाम से वोट मांगने का काम करें. दरअसल बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए धन सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से वोट मांग रहे थे.
6-सितारगंज जीएस कॉन्वेंट स्कूल के 55 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट किए गए
उधम सिंह नगर जिले में भी छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित हुए हैं. सितारगंज जीएस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल इन दिनों 15 से 18 आयुवर्ग का वैक्सीनेशन चल रहा है. वैक्सीनेशन से पहले छात्र छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया था. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 55 छात्र छात्राओं के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
7-DRDO कोविड अस्पताल में 12 कोरोना मरीज भर्ती, बच्चों के लिए बना विशेष वार्ड
नैनीताल जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या (Corona increased in Nainital) के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डीआरडीओ में वर्तमान समय में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा तीसरी लहर के मद्देनजर डीआरडीओ अस्पताल को पूरी तरह से एक्टिव किया जा रहा है, जहां बच्चों के लिए अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं.
8-उत्तराखंड में महंगाई ने किचन की रौनक घटाई, जानिए सब्जियों, फलों और राशन के दाम
उत्तराखंड में सब्जियों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव से सब्जियों का स्वाद फीका है. कुछ सब्जियां नॉन सीजनल होने के कारण बाहरी राज्यों से देहरादून मंडी पहुंच रही हैं. इस कारण ऐसी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.
9-Uttarakhand Election: देहरादून में धारा 144 लागू, इन नियमों का करना होगा पालन
विधानसभा चुनाव को लेकर देहरादून में धारा 144 लागू कर दी गई है. अब बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और कुछ अन्य स्थानों को छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक है.
10-सुझाव पत्र पेटिका से मेनिफेस्टो बनाएगी बीजेपी, LED रथों से चलेगा अभियान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) में महीना भर ही शेष बचा है. अब भाजपा जनता के सुझावों से आगामी चुनावों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में 12 से 15 जनवरी के बीच प्रदेश के समस्त जिलों में सुझाव पत्र पेटिका एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.