1-हरिद्वार से आज जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे शंखनाद, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
बीजेपी आज से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. यह विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार के बाद गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में भी जाएगी.
2-सीएम धामी का खटीमा दौरा आज, एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का करेंगे उद्घाटन
आज सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा में एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. जिसकी तैयारियों का जायजा सीएम धामी की पत्नी गीता धामी और नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने लिया.
3-RTI के खुलासे के बाद कांग्रेस ने CM धामी पर उठाए सवाल, कहा- केवल घोषणाओं की सरकार है बीजेपी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकता है. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, इस पर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि बीजेपी सरकार को प्रदेश के विकास और प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है.
4-संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रुद्राक्ष की माला से इनकार
बीते दिन देहरादून में आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी ने रुद्राक्ष की माला नहीं पहनी, जिससे बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. BJP नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिन्हें है जालीदार टोपी से प्यार,उन्हें ही है रूद्राक्ष की माला से इनकार.
5-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट
आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है. आज देहरादून में पेट्रोल 94.02 रुपये और डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जानें बाकि शहरों के रेट...
6-श्रीनगर: कड़ाके की ठंड और पाले ने बढ़ाई वाहन चालकों की समस्या, हादसों को दे रहे दावत
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तो वहीं, पौड़ी जनपद में पड़ रहे पाले ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
7-भाजपा की पिच पर बैटिंग करने उतरी कांग्रेस, ये मुद्दे बढ़ा सकते हैं बीजेपी की परेशानियां
उत्तराखंड में चुनावी (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. वहीं जिन मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच उतरती है, उन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस भी जनता के बीच जाकर बातें करती दिखाई दे रही है.
8-देहरादून: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट
उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ना लाजिमी है.
9-हरिद्वार में 3 दिवसीय धर्म संसद शुरू, यति नरसिंहानंद ने बताया 2029 में कौन बनेगा PM
हरिद्वार में तीन दिवसीय धर्म संसद का शुभारंभ हो गया है. संतों के अनुसार इस धर्म संसद में सनातन धर्म की रक्षा और संवर्धन को लेकर चर्चा की जाएगी. धर्म संसद के तीसरे और अंतिम दिन धर्म आदेश जारी कर प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.
10-टिहरी के कंडीसौड़ में CM धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा के बाद टिहरी जिले के दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और राम मंदिर को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कंडीसौड़ में करोड़ों की लागत वाली 21 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.