1-Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'
उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
2-उत्तराखंड में इस बार खास होगा कांग्रेस का दृष्टिपत्र, विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी मिलेगी जगह
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो कमेटी में इस बार बहुत ध्यान दिया है. ये कमेटी इस बार न केवल राज्य बल्कि विधानसभा स्तर की समस्याओं को भी घोषणा पत्र में जगह देने जा रही है.
3-हरदा का कुमाऊं दौरा, हल्द्वानी विधानसभा सीट को लेकर कही ये बात
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टी नेता जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी रीति नीति से अवगत करा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कुमाऊं दौरे रहे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा सीट को लेकर बड़ी बात कही है.
4-RED ALERT: प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना, अलर्ट पर SDRF
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिल करवट बदली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
5-हरिद्वार: बिना ड्राइवर बेकाबू होकर दौड़ने लगा ट्रक, कार से हुई भिड़ंत
हरिद्वार के करिश्मा बाजार के बाहर बिना ड्राइवर के एक ट्रक सड़क पर बेकाबू होकर दौड़ने लगा. इस बीच वह रास्ते में खड़ी एक कार से टकराकर रुक गया. गनीमत यह रही कि टक्कर के वक्त कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था.
6-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विज्ञान ने आगामी 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद सोमवार 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
7-बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
देर रात करीब 9:00 बजे ई-रिक्शा चालक हल्द्वानी से रामपुर रोड से चांदनी चौक को 3 यात्रियों को लेकर जा रहा था. तभी पंचायत घर के पास पीछे से आ रही इंटरसिटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
8-हल्दी फार्म धान खरीद गड़बड़ी मामले में कार्रवाई, आढ़ती और मिल कोड अग्रिम आदेश तक निरस्त
हल्दी फार्म में धान खरीद पर हुई घपलेबाजी में मिल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अग्रिम आदेश तक आढ़ती कोड और मिल कोड निरस्त कर दिया गया है.
9-बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी से घाटी में कड़ाके की ठंड शुरू
उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बीती शाम हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है. उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
10-CM धामी ने नदियों की निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश, जिलों से मांगी हर घंटे की रिपोर्ट
प्रदेश में मौसम को लेकर बने हालातों को लेकर आज सीएम धामी ने सभी अधिकारियों के साथ आपदा कंट्रोल रूम में बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के साथ ही हालातों पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.