1-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन आज, ऐसे की दिन की शुरुआत
आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cm Pushkar Singh Dhami) का जन्मदिन (Birthday) है. सीएम धामी ने अपने जन्मदिन की शुरुआत टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा से की.
2-पुरोला-नौगांव के लिए शुरू हुई 'खुशियों की सवारी', गर्भवती महिलाओं को मिलेगी सुविधा
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ इलाकों पुरोला, नौगांव और मोरी के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने तोहफा दिया है. यहां खुशियों की सवारी शुरू की गई है. ये एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए है. इस एंबुलेंस से गर्भवती को जांच के लिए घर से अस्पताल ले जाया जाएगा. अस्पताल से घर तक निशुल्क छोड़ा जाएगा.
3-शपथ तोड़ने वाले मंत्री हरक सिंह पर दर्ज हो मुकदमा, पद से हों बर्खास्त- इंद्रेश मैखुरी
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को उनका बड़बोलापन भारी पड़ सकता है. भाकपा माले के गढ़वाल संयोजक इंद्रेश मैखुरी का कहना है कि उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए. इंद्रेश ने कहा कि हरक सिंह रावत ने पद और गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया है. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
4-पति की हत्यारी मां और बेटे को उम्रकैद, शव ठिकाने लगाने वाले श्रमिक को चार साल की जेल
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी की अदालत ने पिता सतेंद्र सिंह नेगी की हत्या के आरोप में मां-बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जबकि मन बहादुर को सुबूत नष्ट करने के आरोप में चार साल की सजा सुनाई गई है.
5-कार चलाते ड्राइवर को आई झपकी, पहाड़ से टकराकर हाईवे पर पलटी
जानकारी के मुताबिक कार सवार देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहा था. तभी कीर्तिनगर में जुयालगढ़ के पास उसको झपकी आ गई. कार सीधे पहाड़ से टकरा कर हाईवे पर पलट गई. चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
6-रुड़की के अधिवक्ता की FACEBOOK आईडी अफगानिस्तान में हुई हैक
रुड़की के एक अधिवक्ता की फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है. अधिवक्ता ने 12 अगस्त 2021 को पुलिस में शिकायत कर जांच की मांग की थी. जांच में पता चला कि आईडी अफगानिस्तान में हैक की गई है.
7-कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक नशे में थे धुत, फोर्ड एंडेवर से मारी बस-कार को टक्कर, 2 घायल
रुद्रपुर से कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक नशे में धुत थे. इन पर्यटकों की फोर्ड एंडेवर तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस और एक कार को टक्कर मार दी. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
8-टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से व्यू प्वाइंट और हेलीपैड डूबे, विभागों की भयंकर लापरवाही
टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने और पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते ये दोनों व्यू प्वाइंट डूब चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मानकों को ताक पर रखकर इस व्यू प्वाइंट को 835 आरएल मीटर के नीचे बनाया गया था. इस कारण करोड़ों की लागत से बनी सरकारी संपत्ति डूब गई.
9-भारी भूस्खलन के कारण धरासू-यमुनोत्री हाईवे बंद, मार्ग खोलने की कोशिश जारी
राज्य में भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है. इससे कई मार्ग बाधित हो रहे हैं. देर रात धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण पनोत ब्रह्मखाल के समीप मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने की सूचना पर एनएच की मशीनरी मौके पर पहुंच कर राजमार्ग खोलने का प्रयास कर रही है.
10-उत्तराखंड की नजरें आज नैनीताल हाईकोर्ट पर, चारधाम यात्रा को लेकर है सुनवाई
आज उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों और व्यवसायियों के साथ श्रद्धालुओं की नजरें नैनीताल हाईकोर्ट पर लगी हैं. चारधाम यात्रा शुरू करने के सरकार के शपथपत्र पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ करेगी.