ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11am

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:57 AM IST

राजसी वैभव के साथ आज निकलेगी निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई, CM त्रिवेंद्र करेंगे अगुवाई. कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

1.राजसी वैभव के साथ निकलेगी निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई, CM त्रिवेंद्र करेंगे अगुवाई

धर्मनगरी कुंभ मेले के रंग में रंग चुकी है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में बने शिविर से पेशवाई की शुरुआत होगी. पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी. पेशवाई के दौरान निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे.

2.जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास

कुंभ मेले में देश-विदेश के लोगों को भारत की पुरातन सभ्यता देखने को मिलती है. जिसका समृद्ध इतिहास अपने आप में बेमिसाल है. जिसे साक्षात्कार करने देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ में पहुंचते हैं. कुंभ सिर्फ एक धार्मिक मेला नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है. धर्मनगरी हरिद्वार में आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. जानिए क्या है शाही पेशवाई की परंपरा...

3.कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ

धर्मनगरी कुंभ के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आ रही है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई है. पेशवाई में भक्ति के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. 30 बैंड के साथ हजारों साधु-संत अपनी छावनी से निकलकर हरिद्वार भ्रमण पर निकलेंगे. इस पेशवाई में हठयोगी भी दिखाई देंगे. निरंजनी अखाड़े के हठयोगी श्री दिगंबर दिवाकर ने 4 सालों से यह प्रतिज्ञा ली हुई है कि वो अपना हाथ कभी नीचे नहीं करेंगे. उनका कहना है कि संतों का काम है त्याग करना. लिहाजा उन्होंने यह प्रतिज्ञा लेकर त्याग किया है. अब वो आजीवन अपने हाथ को ऊपर ही रखेंगे.

4.CM के निरीक्षण से पहले महाकुंभ के 'सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है खासियत

धर्मनगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर कमर कस चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ के स्वरूप को देखते हुए हरिद्वार में मात्र 30 दिनों में ही एक शानदार अस्पताल तैयार किया है, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. सीएम के निरीक्षण से पहले ईटीवी भारत ने इस अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

5.नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को हिरासत में लिया

मसूरी के बाटाघाट क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

6.कुमाऊं में कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने थामा 'आप' का दामन

उत्तराखंड के रानीखेत में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. 'आप' के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अतुल जोशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में भी दिल्ली का विकास मॉडल लागू करेंगे.

7.पौड़ी: चोरों ने सामान पर हाथ साफ करने के बाद दुकान को किया ध्वस्त

देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग नये बस अड्डे पर बीते देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान को तहस-नहस कर दिया. बताया जा रहा है कि बीते देर रात कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से पूरी दुकान को ध्वस्त कर दिया और दुकान का सारा सामान ट्रक में भरकर ले गए. दुकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

8.विकासनगर: पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य वारंटियों में भी खलबली मची हुई है.

9.चंपावत में गहराने लगा पेयजल संकट, लोग हलकान

पर्वतीय अंचलों में गर्मी की तपिश बढ़ते ही पानी की समस्या भी गहराने लगी है. गर्मी शुरू होते ही जिला मुख्यालय में पेयजल संकट गहरा गया है. जल संस्थान ने मंगलवार से टैंकरों से पानी का वितरण शुरू कर दिया है. पहले दिन सबसे अधिक पानी की किल्लत वाले इलाके जीआईसी रोड में टैंकर से पानी बांटा गया. वहीं जिला अस्पताल व रोडवेज में भी पानी का संकट गहराया हुआ है. वहां भी टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है.

10.प्रदेश में मनाया जा रहा विश्व वन्यजीव दिवस, लोगों को किया जा रहा जागरूक

विश्वभर में हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण-संवर्द्धन को लेकर लोगों में जागरूक किया जा सके. वन विभाग के साथ-साथ आम आदमी भी वनों और वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए आगे आ रहा है. इसी का नतीजा है कि जंगलों में वनों एवं वन्य जीवों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हो रही है.

1.राजसी वैभव के साथ निकलेगी निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई, CM त्रिवेंद्र करेंगे अगुवाई

धर्मनगरी कुंभ मेले के रंग में रंग चुकी है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में बने शिविर से पेशवाई की शुरुआत होगी. पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी. पेशवाई के दौरान निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे.

2.जानिए महाकुंभ में क्यों होती है अखाड़ों की पेशवाई? जानें इसका समृद्ध इतिहास

कुंभ मेले में देश-विदेश के लोगों को भारत की पुरातन सभ्यता देखने को मिलती है. जिसका समृद्ध इतिहास अपने आप में बेमिसाल है. जिसे साक्षात्कार करने देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ में पहुंचते हैं. कुंभ सिर्फ एक धार्मिक मेला नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है. धर्मनगरी हरिद्वार में आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. जानिए क्या है शाही पेशवाई की परंपरा...

3.कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ

धर्मनगरी कुंभ के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आ रही है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई है. पेशवाई में भक्ति के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. 30 बैंड के साथ हजारों साधु-संत अपनी छावनी से निकलकर हरिद्वार भ्रमण पर निकलेंगे. इस पेशवाई में हठयोगी भी दिखाई देंगे. निरंजनी अखाड़े के हठयोगी श्री दिगंबर दिवाकर ने 4 सालों से यह प्रतिज्ञा ली हुई है कि वो अपना हाथ कभी नीचे नहीं करेंगे. उनका कहना है कि संतों का काम है त्याग करना. लिहाजा उन्होंने यह प्रतिज्ञा लेकर त्याग किया है. अब वो आजीवन अपने हाथ को ऊपर ही रखेंगे.

4.CM के निरीक्षण से पहले महाकुंभ के 'सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है खासियत

धर्मनगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग भी इसे लेकर कमर कस चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने कुंभ के स्वरूप को देखते हुए हरिद्वार में मात्र 30 दिनों में ही एक शानदार अस्पताल तैयार किया है, जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. सीएम के निरीक्षण से पहले ईटीवी भारत ने इस अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

5.नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को हिरासत में लिया

मसूरी के बाटाघाट क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

6.कुमाऊं में कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने थामा 'आप' का दामन

उत्तराखंड के रानीखेत में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. 'आप' के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अतुल जोशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई. दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में भी दिल्ली का विकास मॉडल लागू करेंगे.

7.पौड़ी: चोरों ने सामान पर हाथ साफ करने के बाद दुकान को किया ध्वस्त

देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग नये बस अड्डे पर बीते देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकान को तहस-नहस कर दिया. बताया जा रहा है कि बीते देर रात कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन की मदद से पूरी दुकान को ध्वस्त कर दिया और दुकान का सारा सामान ट्रक में भरकर ले गए. दुकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

8.विकासनगर: पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य वारंटियों में भी खलबली मची हुई है.

9.चंपावत में गहराने लगा पेयजल संकट, लोग हलकान

पर्वतीय अंचलों में गर्मी की तपिश बढ़ते ही पानी की समस्या भी गहराने लगी है. गर्मी शुरू होते ही जिला मुख्यालय में पेयजल संकट गहरा गया है. जल संस्थान ने मंगलवार से टैंकरों से पानी का वितरण शुरू कर दिया है. पहले दिन सबसे अधिक पानी की किल्लत वाले इलाके जीआईसी रोड में टैंकर से पानी बांटा गया. वहीं जिला अस्पताल व रोडवेज में भी पानी का संकट गहराया हुआ है. वहां भी टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है.

10.प्रदेश में मनाया जा रहा विश्व वन्यजीव दिवस, लोगों को किया जा रहा जागरूक

विश्वभर में हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि दुनिया के वन्य जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण-संवर्द्धन को लेकर लोगों में जागरूक किया जा सके. वन विभाग के साथ-साथ आम आदमी भी वनों और वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए आगे आ रहा है. इसी का नतीजा है कि जंगलों में वनों एवं वन्य जीवों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.