ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - उत्तराखंड की ताजा खबरें

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी, दो और शव मिले. CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे. पढ़ें ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 1:00 PM IST

1.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी, दो और शव मिले

तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. बता दें कि आज सुबह टनल से दो शव बरामद हुए थे. NDRF के कमांडेंट ने बताया, "हमने टनल से अब तक तीन शव निकाले हैं.

2.चमोली जल प्रलय: आपदा से पहले मछलियों ने दिया था संकेत! जानिए क्या है वजह?

आम जिंदगी में भी अमूमन ऐसी तमाम घटनाएं लोगों के साथ घटित हो जाती हैं, जिसको लेकर लोग काफी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. चमोली जिले के जोशीमठ स्थित रैणी गांव में आई आपदा से कुछ घंटे पहले अलकनंदा नदी में मौजूद मछलियां किनारों की ओर भागने लगी थी. जिसको देखर लोग हैरान रह गए थे.

3.CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मुख्यमंत्री के पास सरकारी अमले के अलावा 28 निजी लोगों का स्टाफ है, जिन्हें हर महीने मोटा भुगतान किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई लोगों के मोबाइल के बिलों का भुगतान भी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

4.चमोली आपदा: ऋषिगंगा झील इलाके से लौटी मॉनिटरिंग टीम, मिली अहम जानकारियां

चमोली आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऋषिगंगा झील के मुहाने से जल स्तर बढ़ने और रिसाव की जानकारी सामने आई है. 12 फरवरी को SDRF उत्तराखंड पुलिस की मॉनिटरिंग टीम रैणी गांव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने पैदल मार्गों से जलभराव क्षेत्र पहुंची. इससे पूर्व में ग्लेशियर सहित अन्य कारणों से अत्यधिक मात्रा में पानी यहां रुक गया था. जिसके कारण आम जनमानस में भय का माहौल बना हुआ है.

5.आपदा के बाद जागी सरकार, 20 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे 300 से ज्यादा गांव

चमोली जिले में त्रासदी की तस्वीरें सभी ने देखीं और इससे कुछ गांव भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. आपदा के इन हालातों को देखकर फिर एक बार उन संवेदनशील गांवों के विस्थापन की आवाज तेज होने लगी है, जो पिछले 20 सालों से विस्थापन का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में शायद ही कोई बरसात का मौसम गुजरा हो, जब लैंडस्लाइड या तबाही मचाती बरसात ना देखने को मिली हो. इन्हीं हालातों के साथ प्रदेश में ऐसे गांवों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो अब आपदा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे हैं. मौजूदा समय में 300 से ज्यादा ऐसे गांव हैं, जो राज्य में आपदा के मुहाने पर खड़े हैं.

6.आज से शुरू हो रही है ड्राइव 'सबजर उत्तराखंड अभियान', दिल्ली से होगा फ्लैग ऑफ

राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

7.हरिद्वार के ब्रह्मपुरी ट्रैक पर होगा हाई स्पीड रेल का ट्रायल, जारी की गई चेतावनी

देहरादून रेलवे ट्रैक पर रविवार को फास्ट स्पीड ट्रेन का ट्रायल होने जा रहा है. हरिद्वार से देहरादून व हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रैक पर कल सौ की स्पीड से ट्रेनों को दौड़ाया जाएगा. रेलवे ने इस ट्रायल को देखते हुए सभी से रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी बरतने व ट्रैक क्रॉस न करने की चेतावनी जारी की है.

8.झील से रिसाव के होने के चलते अब टल गया है खतरा- सतपाल महाराज

प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि त्रासदी के बाद ऋषिगंगा नदी पर बनी झील से अब पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इसलिए हमें डरने की आवश्यकता नहीं है. रैणी गांव से करीब 9 किलोमीटर ऊपर पचली गांव के पास ऋषिगंगा नदी पर मलबा जमा होने के बाद बनी झील से अब धीरे-धीरे पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार टनल में फंसे व्यक्तियों को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

9.गन्ना किसानों को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार से की जल्द भुगतान की मांग

उत्तराखंड गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसको लेकर ना सिर्फ पूर्व सीएम हरीश रावत गन्ना किसानों को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी इस मामले पर कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

10.गढ़वाल विवि संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए चलाएगा सर्टिफिकेट कोर्स

प्रदेश की संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल विवि पहल करने जा रहा है. अगर सब ठीक ठाक रहा तो नए सत्र में विवि लोक कला और संस्कृति को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करेगा.

1.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी, दो और शव मिले

तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. बता दें कि आज सुबह टनल से दो शव बरामद हुए थे. NDRF के कमांडेंट ने बताया, "हमने टनल से अब तक तीन शव निकाले हैं.

2.चमोली जल प्रलय: आपदा से पहले मछलियों ने दिया था संकेत! जानिए क्या है वजह?

आम जिंदगी में भी अमूमन ऐसी तमाम घटनाएं लोगों के साथ घटित हो जाती हैं, जिसको लेकर लोग काफी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. चमोली जिले के जोशीमठ स्थित रैणी गांव में आई आपदा से कुछ घंटे पहले अलकनंदा नदी में मौजूद मछलियां किनारों की ओर भागने लगी थी. जिसको देखर लोग हैरान रह गए थे.

3.CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मुख्यमंत्री के पास सरकारी अमले के अलावा 28 निजी लोगों का स्टाफ है, जिन्हें हर महीने मोटा भुगतान किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई लोगों के मोबाइल के बिलों का भुगतान भी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

4.चमोली आपदा: ऋषिगंगा झील इलाके से लौटी मॉनिटरिंग टीम, मिली अहम जानकारियां

चमोली आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऋषिगंगा झील के मुहाने से जल स्तर बढ़ने और रिसाव की जानकारी सामने आई है. 12 फरवरी को SDRF उत्तराखंड पुलिस की मॉनिटरिंग टीम रैणी गांव के ऊपर हिमालयी क्षेत्र में बनी झील के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने पैदल मार्गों से जलभराव क्षेत्र पहुंची. इससे पूर्व में ग्लेशियर सहित अन्य कारणों से अत्यधिक मात्रा में पानी यहां रुक गया था. जिसके कारण आम जनमानस में भय का माहौल बना हुआ है.

5.आपदा के बाद जागी सरकार, 20 साल से पुनर्वास का इंतजार कर रहे 300 से ज्यादा गांव

चमोली जिले में त्रासदी की तस्वीरें सभी ने देखीं और इससे कुछ गांव भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. आपदा के इन हालातों को देखकर फिर एक बार उन संवेदनशील गांवों के विस्थापन की आवाज तेज होने लगी है, जो पिछले 20 सालों से विस्थापन का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में शायद ही कोई बरसात का मौसम गुजरा हो, जब लैंडस्लाइड या तबाही मचाती बरसात ना देखने को मिली हो. इन्हीं हालातों के साथ प्रदेश में ऐसे गांवों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जो अब आपदा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे हैं. मौजूदा समय में 300 से ज्यादा ऐसे गांव हैं, जो राज्य में आपदा के मुहाने पर खड़े हैं.

6.आज से शुरू हो रही है ड्राइव 'सबजर उत्तराखंड अभियान', दिल्ली से होगा फ्लैग ऑफ

राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

7.हरिद्वार के ब्रह्मपुरी ट्रैक पर होगा हाई स्पीड रेल का ट्रायल, जारी की गई चेतावनी

देहरादून रेलवे ट्रैक पर रविवार को फास्ट स्पीड ट्रेन का ट्रायल होने जा रहा है. हरिद्वार से देहरादून व हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रैक पर कल सौ की स्पीड से ट्रेनों को दौड़ाया जाएगा. रेलवे ने इस ट्रायल को देखते हुए सभी से रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी बरतने व ट्रैक क्रॉस न करने की चेतावनी जारी की है.

8.झील से रिसाव के होने के चलते अब टल गया है खतरा- सतपाल महाराज

प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि त्रासदी के बाद ऋषिगंगा नदी पर बनी झील से अब पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इसलिए हमें डरने की आवश्यकता नहीं है. रैणी गांव से करीब 9 किलोमीटर ऊपर पचली गांव के पास ऋषिगंगा नदी पर मलबा जमा होने के बाद बनी झील से अब धीरे-धीरे पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार टनल में फंसे व्यक्तियों को ढूंढने का लगातार प्रयास कर रही है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

9.गन्ना किसानों को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, सरकार से की जल्द भुगतान की मांग

उत्तराखंड गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में जुटी हुई है. इसको लेकर ना सिर्फ पूर्व सीएम हरीश रावत गन्ना किसानों को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी इस मामले पर कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

10.गढ़वाल विवि संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए चलाएगा सर्टिफिकेट कोर्स

प्रदेश की संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल विवि पहल करने जा रहा है. अगर सब ठीक ठाक रहा तो नए सत्र में विवि लोक कला और संस्कृति को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.