ETV Bharat / state

दिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध - बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध

दिल्ली में उत्तराखंड के एक छात्र मनोज नेगी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मनोज नेगी शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास कंप्यूटर की क्लास खत्म करके अपने घर जा रहा था. रास्ते में दो नाबालिग लड़कों ने उसको घेर लिया. उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया (attacked with a knife). हमलावर लोग मनोज नेगी को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल छात्र मनोज नेगी को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Manoj Murder News
मनोज हत्या समाचार
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बहन को छेड़ने वाले लड़कों का विरोध करने पर उत्तराखंड के एक छात्र मनोज नेगी को अपनी जान गंवानी पड़ी. नाबालिग आरोपियों ने शुक्रवार की रात चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी (Student stabbed to death). मनोज नेगी नाम का छात्र सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात नौ के आसपास कंप्यूटर की क्लास खत्म करके छात्र मनोज नेगी अपने घर जा रहा था. रास्ते में दो नाबालिग लड़कों ने उसको घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. आरोपी, छात्र मनोज नेगी को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल छात्र मनोज नेगी को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या.

ये भी पढ़ें: देहरादून के कोटी ढलानी जंगल में रास्ता भटके पांच ट्रेकर, SDRF ने रात में किया रेस्क्यू

मृतक छात्र मनोज नेगी के परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने बताया था कि दो लड़के उसकी बहन से छेड़छाड़ करते हैं. जिसका विरोध करते हुए उसने उन लड़कों को थप्पड़ भी मारा था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए नाबालिग लड़कों ने कल रात छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

अल्मोड़ा जिले का था मनोज नेगी: किशोर का नाम मनोज कुमार नेगी था. मूलरूप से मौला गांव, रानीखेत, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला नाबालिग मनोज कुमार नेगी अपने परिवार के साथ दुर्गा मोहल्ला, कुमाऊं गली, बलजीत नगर में रहता था. इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक 15 साल की छोटी बहन है, जो 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. मनोज के पिता शादीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उसकी मां घर के पास ही मोबाइल फोन के चार्जर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है. मनोज ने इसी साल 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूसा इंस्टीट्यूट में आईटीआई में दाखिला लिया था. इसके साथ ही वह घर के पास एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रहा था. शाम को उसकी क्लास होती थी. रोजाना करीब 9 बजे वह वापस लौटता था.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बहन को छेड़ने वाले लड़कों का विरोध करने पर उत्तराखंड के एक छात्र मनोज नेगी को अपनी जान गंवानी पड़ी. नाबालिग आरोपियों ने शुक्रवार की रात चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी (Student stabbed to death). मनोज नेगी नाम का छात्र सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात नौ के आसपास कंप्यूटर की क्लास खत्म करके छात्र मनोज नेगी अपने घर जा रहा था. रास्ते में दो नाबालिग लड़कों ने उसको घेर लिया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. आरोपी, छात्र मनोज नेगी को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए. गंभीर हालत में घायल छात्र मनोज नेगी को नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली में उत्तराखंड के छात्र मनोज नेगी की हत्या.

ये भी पढ़ें: देहरादून के कोटी ढलानी जंगल में रास्ता भटके पांच ट्रेकर, SDRF ने रात में किया रेस्क्यू

मृतक छात्र मनोज नेगी के परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने बताया था कि दो लड़के उसकी बहन से छेड़छाड़ करते हैं. जिसका विरोध करते हुए उसने उन लड़कों को थप्पड़ भी मारा था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए नाबालिग लड़कों ने कल रात छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

अल्मोड़ा जिले का था मनोज नेगी: किशोर का नाम मनोज कुमार नेगी था. मूलरूप से मौला गांव, रानीखेत, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला नाबालिग मनोज कुमार नेगी अपने परिवार के साथ दुर्गा मोहल्ला, कुमाऊं गली, बलजीत नगर में रहता था. इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक 15 साल की छोटी बहन है, जो 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है. मनोज के पिता शादीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उसकी मां घर के पास ही मोबाइल फोन के चार्जर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती है. मनोज ने इसी साल 12वीं कक्षा पास करने के बाद पूसा इंस्टीट्यूट में आईटीआई में दाखिला लिया था. इसके साथ ही वह घर के पास एक इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर कोर्स करने के अलावा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी कर रहा था. शाम को उसकी क्लास होती थी. रोजाना करीब 9 बजे वह वापस लौटता था.

Last Updated : Nov 1, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.