ETV Bharat / state

360 करोड़ का फ्रॉड: दिल्ली और बेंगलुरु में गिरफ्तार आरोपियों को उत्तराखंड लाने की तैयारी

पावर बैंक ऐप से जुड़े 360 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 11 मुकदमे दर्ज करा चुकी है. वहीं आरोपियों के आठ खातों में जमा 30 लाख रुपए से ज्यादा की रकम को भी फ्रीज करा दिया गया है.

साइबर ठगी का मामला
साइबर ठगी का मामला
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 9:46 PM IST

देहरादून: पावर बैंक ऐप के जरिए 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में शनिवार को तीन और मुकदमे दर्ज हुए है. अभीतक पावर बैंक ऐप केस में कुल सात मुकदमें दर्ज हुए हैं. वहीं शुक्रवार 11 जून को उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से गिरफ्तार किया था.

इस मामले की तहतक जाने के पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. आरोपियों को धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मामले की जांच कर रही और आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस अपराधियों के खिलाफ तकनीकी और भौतिक रुप से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. ताकि केस को मजबूत किया जा सके और आरोपी किसी में कीमत पर जेल से बाहर न आए.

पढ़ें- 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके दिल्ली और बेगलुरू पुलिस भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उत्तराखंड पुलिस अभीतक दोनों आरोपियों के आठ बैंक खातों में जमा 30 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कर चुकी है. उत्तराखंड पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम पवन और प्रकाश बैरागी है.

पुलिस के मुताबिक पवन कुमार पाण्डेय की आठ और प्रकाश बैरागी की पांच कंपनियों की जानकारी मिली है, जिनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई का जा रही है. वही दिल्ली और बेंगलुरू पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें भी जल्द ही रिमांड पर उत्तराखंड लाया जाएगा. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित अन्य कई संदिग्ध ऐप के सम्बन्ध में जानकारी मिली है, जिनके जरिए लोगों से अवैध ऑनलाइन ठगी होती थी.

इन ऐप के जरिए होती थी ठगी

  • Tesla Power Bank
  • Cow Care
  • Cowin
  • Travel
  • XSS Dynamic
  • EZPlan
  • MMFA
  • Sunlight App
  • King Rich
  • Hpz new EZPlan
  • Adopt
  • Cow
  • Share Power
  • Sunfactory
  • PocketWealth
  • Go-earn
  • SeaPlane Pvt. Ltd.
  • Stb66,
  • FireWin

देहरादून: पावर बैंक ऐप के जरिए 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी के मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में शनिवार को तीन और मुकदमे दर्ज हुए है. अभीतक पावर बैंक ऐप केस में कुल सात मुकदमें दर्ज हुए हैं. वहीं शुक्रवार 11 जून को उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से गिरफ्तार किया था.

इस मामले की तहतक जाने के पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है. आरोपियों को धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मामले की जांच कर रही और आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस अपराधियों के खिलाफ तकनीकी और भौतिक रुप से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. ताकि केस को मजबूत किया जा सके और आरोपी किसी में कीमत पर जेल से बाहर न आए.

पढ़ें- 360 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का मामला, एक और आरोपी चढ़ा STF के हत्थे

उत्तराखंड एसटीएफ इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके दिल्ली और बेगलुरू पुलिस भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उत्तराखंड पुलिस अभीतक दोनों आरोपियों के आठ बैंक खातों में जमा 30 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कर चुकी है. उत्तराखंड पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम पवन और प्रकाश बैरागी है.

पुलिस के मुताबिक पवन कुमार पाण्डेय की आठ और प्रकाश बैरागी की पांच कंपनियों की जानकारी मिली है, जिनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई का जा रही है. वही दिल्ली और बेंगलुरू पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें भी जल्द ही रिमांड पर उत्तराखंड लाया जाएगा. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित अन्य कई संदिग्ध ऐप के सम्बन्ध में जानकारी मिली है, जिनके जरिए लोगों से अवैध ऑनलाइन ठगी होती थी.

इन ऐप के जरिए होती थी ठगी

  • Tesla Power Bank
  • Cow Care
  • Cowin
  • Travel
  • XSS Dynamic
  • EZPlan
  • MMFA
  • Sunlight App
  • King Rich
  • Hpz new EZPlan
  • Adopt
  • Cow
  • Share Power
  • Sunfactory
  • PocketWealth
  • Go-earn
  • SeaPlane Pvt. Ltd.
  • Stb66,
  • FireWin
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.