देहरादून: उत्तराखंड में वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ (कुमाऊं जोन) को सफलता हाथ लगी है. उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने गुलदार की खाल भी बरामद की है. तस्कर का नाम दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण है, जो खटीमा का रहने वाला है. गुलदार की उम्र करीब 3 से चार साल बताई जा रही है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक दीनानाथ से बरामद की गई गुलदार की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में आंकी गई है. गुलदार की खाल 7 फिट लंबी और 4 फीट चौड़ी है. एसटीएफ की गिरफ्त में आए 40 वर्षीय दीनानाथ के खिलाफ वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत धारा 2, 9, 39, 42, 48, 50 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में दीनानाथ ने बताया कि 6 महीने पूर्व खटीमा के अंतर्गत आने वाले सुरई फॉरेस्ट रेंज में फंदा लगाकर धारदार हथियार से लेपर्ड का शिकार किया गया था.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह (STF SSP Ajay Singh) का कहना है कि तस्कर से जिस गुलदार की खाल को बरामद किया गया है, उस गुलदार की प्रजाति उत्तराखंड में विलुप्ति की कगार पर है. गिरफ्तार तस्कर दीनानाथ से पूछताछ में उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि विलुप्त हो रहे विशेष श्रेणी के गुलदार को संरक्षित किया जा सके.
पढ़ें- सौतेली मां ने बेटी को खाने में मिलाकर खिलाया पारा, पीड़िता की हालत नाजुक
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि एसटीएफ की सूचना पर वन विभाग और एसओजी की टीम ने पुलभट्टा के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक सवार को रोक कर जब तलाशी ली गई, तो बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई. बाइक चला रहा व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गुलदार की खाल को वह सुरई रेंज के जंगल से लाया था और रुद्रपुर बेचने जा रहा था.
यहां करें शिकायत: उत्तराखंड STF ने कहा है कि वन्यजीव तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचना देने के लिए अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड के फोन नम्बर 0135-2656202 पर जानकारी दे सकते हैं.
2021 में 8 गुलदार की खाल बरामद: जानकारी के मुताबिक पिछले साल वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ ने उधम सिंह नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 8 गुलदार की खाल बरामद कर दर्जनों तस्करों को जेल भेजा था.