देहरादून: राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस महकमे की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने कम समय में रिकॉर्ड स्तर पर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पिछले 7 महीनों में अलग-अलग गंभीर अपराधों में 200 क्रिमिनलों को उत्तराखंड एसटीएफ ने देशभर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है. यह हम नहीं आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. आइए जानते हैं अपराधियों के खिलाफ इस साल हुई एसटीएफ की बड़ी कार्रवाइयों को बारे में.
बता दें कि सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाशों पर उत्तराखंड एसटीएफ ने अपना शिकंजा कसा है. इसकी बानगी है कि बीते 7 महीनों में तकरीबन दो दर्जन से अधिक वांटेड इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. जिसमें 25, 20, 10 हजार समेत बाकी इनामी अपराधी शामिल हैं.
पिछले सात महीने में हुए STF के बड़े एक्शन-
- संगठित नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई: यूपी सहित 3 दर्जन से लंबे समय से उत्तराखंड में नशा तस्करी करने वाले सक्रिय ड्रग्स पेडलरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. इस दौरान 2 किलो हेरोइन/ स्मैक, 16 किलो चरस और 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. सभी बरामद मादक पदार्थों की कीमत कई करोड़ में आंकी गई है.
- अवैध हथियार डीलरों की गिरफ्तारी: 1 दर्जन से अधिक अवैध हथियारों के साथ अभियुक्तों को कुमाऊं परिक्षेत्र में पिछले 7 महीनों में गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान 5 ऑटोमेटिक पिस्टल, 12 कंट्री मेड वेपन और 26 अर्धनिर्मित बंदूकें पुलिस कार्रवाई में बरामद की गई हैं.
- फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर: कॉल सेंटर की आड़ में लाखों करोड़ों रुपए साइबर क्राइम जैसे अपराधों को कार्य करने वाले लगभग 14 अपराधियों को पिछले 7 महीनों में एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
- कबूतरबाजों के खिलाफ एक्शन: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में कबूतरबाजी के खिलाफ पिछले 7 महीनों में 8 शातिर किस्म के अपराधियों को STF द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है.
- वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी: पिछले 7 महीनों के दरमियान एसटीएफ टीमों ने राज्यभर में 1 दर्जन से अधिक वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस कार्रवाई के दौरान तस्करों से दो हाथी दांत, 7 लेपर्ड की खाल और अंग बरामद हुए हैं.
- ऑनलाइन सट्टेबाजी: एसटीएफ ने ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ भी बीते दिनों में कार्रवाई तेज की है. ऐसे में एसटीएफ ने संगठित ऑनलाइन अपराध सहित IPL सट्टेबाजी में 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है.
- माओवाद के खिलाफ एक्शन: राज्य में लंबे समय से सक्रिय बड़े माओवादी सरगना भास्कर पांडे अभियुक्त को जो 20 हजार हजार का इनामी था. हाल ही में एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
- साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी: पिछले 7 महीनों में एसटीएफ की विशेष कार्रवाई में साइबर क्राइम के जरिए फाइनेंशल फ्रॉड करने के आरोप में लगभग 75 साइबर क्राइम लोगों को देश भर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस विशेष धरपकड़ में 3 नाइजीरियन और एक कैमरुन विदेशी नागरिक शामिल है. इतना ही नहीं इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए लोगों के वापस दिलाये गए हैं.
- संगठित अपराध/ जेल रेड (रंगदारी गैंगस्टर) में गिरफ्तारी: उत्तराखंड STF द्वारा बीते 7 महीनों में इस तरह के गंभीर अपराधों में सक्रिय लगभग 11 कुख्यात अपराधियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पढ़ें- IFS संजीव चतुर्वेदी अपने केस की खुद करेंगे पैरवी, उत्तराखंड हाईकोर्ट के वकीलों पर नहीं विश्वास
बहरहाल, इस साल उत्तराखंड पुलिस महकमे में अपराधियों की धरपकड़ में एसटीएफ की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है. तेजतर्रार आईपीएस अजय सिंह के नेतृत्व में राज्य की एसटीएफ बेस्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ी है. ऐसे में साल 2021 में बीते सात महीनों ने अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की है.