देहरादूनः उत्तराखंड के 7 आईपीएस अधिकारियों को नए साल से पहले प्रमोशन का तोहफा मिला है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अलग-अलग पदों में तैनात 7 आईपीएस अफसरों की डीपीसी (डायरेक्ट प्रमोशन कमीशन) शुक्रवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कर दी गई है.
पढ़ेंः सांसद अनिल बलूनी से बीजेपी विधायकों ने की मुलाकात, की जल्द स्वस्थ होने की कामना
इन आईपीएस अधिकारियों को मिला डीपीसी से प्रमोशन
- उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रशासन और इंटेलिजेंस की कमान संभाल रहे एडीजी विनय कुमार डीपीसी (डायरेक्ट प्रमोशन कमीशन) के तहत प्रमोशन पाकर अब डीजी (डायरेक्टर जनरल) बने हैं.
- उत्तराखंड की जेलों की कमान संभालने वाले आईजी -पीवीके प्रसाद भी डीपीसी से प्रमोशन पाकर अब एडीजी रैंक के अफसर (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) बने हैं.
- उत्तराखंड पुलिस से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए आईजी दीपम सेठ भी डीपीसी से पदोन्नति पाकर एडीजी रैंक के अधिकारी बन गए हैं.
- देहरादून जिले के कप्तान अरुण मोहन जोशी डीपीसी प्रमोशन पाकर अब डीआईजी बन गए हैं.
- उत्तराखंड पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार के अधीन जाकर अपनी सेवाएं देने वाले एसएसपी रैंक के आईपीएस अनंत शंकर ताकवाले भी डीपीसी से प्रमोशन पाकर डीआईजी बन गए हैं.
- हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण जिले की कमान संभाल चुके एसएसपी रैंक के अफसर राजीव स्वरूप डीपीसी से पदोन्नति पाकर अब डीआईजी रैंक के अधिकारी बन चुके हैं.
- उत्तराखंड पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार जाकर वर्तमान में अपनी सेवाएं देने वाली एसएसपी पद की महिला आईपीएस अधिकारी स्वीटी अग्रवाल भी प्रमोशन पाकर डीआईजी रैंक की अफसर बन गई हैं.