देहरादूनः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के परफॉर्मेंस इंडेक्स में उत्तराखंड दूसरे पायदान पर है. इसकी जानकारी उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने दी है. साथ ही पूरे देश में परफॉर्मेंस इंडेक्स के रैंकिंग में उत्तराखंड के दूसरे स्थान पर आने पर उन्होंने खुशी जताई है.
उत्तराखंड के इस परफॉर्मेंस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने ग्रामीण विकास योजना की इस उपलब्धि को प्रदेश की बड़ी उपलब्धि बताया है. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर पूरे देश में ऑल इंडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स के आधार पर नेशनल रैंकिंग का प्रावधान किया गया है.
इसमें योजना क्रियान्वयन में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर राज्यों की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लेटेस्ट रैंकिंग में उत्तराखंड इस परफॉर्मेंस इंडेक्स में नेशनल रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी 'भ्रष्टाचार की इमारत', हाथ लगाते ही उखड़ रहा प्लास्टर!
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की लीडरशिप में सरकार लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने नेशनल रैंकिंग की इस उपलब्धि की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र से मिले 18 हजार आवासों के आवंटन की ग्राम्य विकास विभाग के तहत प्रक्रिया पूरी होने जा रही है.
वहीं, अब तक उत्तराखंड को 47,654 आवास का अप्रूवल मिल चुका है. जिसमें से 27,923 घरों का निर्माण कार्य पूरा करवाकर उन्हें लाभार्थियों को दे दिया गया है. आवास आवंटन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है.