गोहाना/हरियाणा: जिला सोनीपत के कस्बे गोहाना में अपराधिक घटनाएं (Gohana Crime News) रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गोहाना के गांव ज्वारा का है. जहां पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेके पर लूट करने के बाद सेल्समैन की हत्या (Robbery and Liquor Salesman Murder) करके फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने छत को उखाड़ कर ठेके के अंदर घुसे और लूट करने बाद सेल्समैन की बोतल और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. शराब के ठेके पर 18 से 20 हजार रुपये भी गायब हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि सुबह फोन को सूचना मिली कि जवारा गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन की हत्या की गई है. सेल्समैन उत्तराखंड का रहने वाला था जिसका नाम कृष्ण जोशी है.
पढ़ें- फर्जीवाड़ा करके कौड़ियों के भाव बेच दी टी स्टेट की करोड़ों की जमीन, मुकदमा दर्ज
हत्या लूट के इरादे से की गई है. अब इस लूट और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग 4 टीम जांच कर रही है. जिसमें गोहाना सीआईए भी शामिल है. पुलिस की ये टीमें नेशनल हाईवे पर भी होटलों में जाकर सीसीटीवी चेक कर रही हैं. साथ में लगती दो से तीन फैक्ट्रियों के भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और आसपास के गांव के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस लूट और हत्या को अलग-अलग एंगल से देख कर जांच कर रही है.
पढ़ें- मिशन 2022 का गाना लॉन्च, 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान'
पुलिस को शुरूआती जांच में लगता है कि आरोपियों ने शराब मांगने पर सेल्समैन ने शराब नहीं दी, जिसके बाद हत्या की गई हो. पुलिस को इस मामले में ठेके को लेकर आपसी रंजिश का एंगल भी लगता है. पुलिस यूपी और बंगाल से धान लगाने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों पर भी पुलिस शक कर रही है. गांव के आसपास के चोर चोरी करने आए हो सेल्समैन सोते हुए मिला कहीं पता ना लग जाए इसीलिए हत्या की गई हो.
पढ़ें- फर्जीवाड़ा करके कौड़ियों के भाव बेच दी टी स्टेट की करोड़ों की जमीन, मुकदमा दर्ज
सेल्समैन कृष्ण चंद्र जोशी के व्यवहार और बर्ताव पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए एफएसएल, फॉरेंसिक फिंगरप्रिंट, क्राइम डॉग स्क्वॉड टीम का भी सहारा ले रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही कृष्ण चंद्र जोशी मर्डर केस में खुलासा किया जाएगा.