ETV Bharat / state

परिवह निगम के बेड़े में शामिल हुईं 20 नई बसें

रोडवेज को अशोक लेलैंड से मिलने वाली डेढ़ सौ बसों में से 20 बसों की डिलीवरी कर दी गई है. लेलैंड कंपनी से बाकी 130 बसों की डिलीवरी 28 फरवरी तक हो जाएगी.

image
अशोक लेलैंड की 20 बस रोडवेज में शामिल
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम को अशोक लेलैंड से मिलने वाली डेढ़ सौ बसों की डिलीवरी शुरू कर दी गई है. निर्धारित शेड्यूल के तहत अशोक लेलैंड ने 20 बसों की आपूर्ति कर दी है. रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने इन बसों को पहले 15 दिन ट्रायल पर संचालित करने के निर्देश दिए थे, जोकि पूरी तरह से सफल रहा. ट्रायल में किसी तरह की गड़बड़ी न पाए जाने पर कंपनी से बाकी 130 बसों की डिलीवरी 28 फरवरी तक हो जाएगी.

बता दें कि, टाटा की बसों से झटका लगने के बाद अब अशोक लेलैंड की बसों से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अलवर (राजस्थान) में लेलैंड के प्लांट में सीआइआरटी जांच में पास होने के बाद लेलैंड कंपनी ने अपनी 150 बसों की डिलीवरी तीन चरणों में करने की बात कही थी. इन बसों में नए मॉडल के छोटी रॉड वाले गियर लीवर हैं. वहीं, बसों की छत पर आपातकालीन दरवाजा न बनाने की जो शिकायत थी, वह भी दूर कर दी गई है.

अशोक लेलैंड की 20 बस रोडवेज में शामिल

परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया की निर्धारित शेड्यूल के तहत पहले 15 दिन का ट्रायल हुआ था. जिसमें एक गाड़ी में कमी आई थी, लेकिन बाकी गाड़ियों में कोई कमी नहीं पाई गई. जिस गाड़ी में कमी पाई गई थी उसपर निर्णय लिया जा रहा है. वहीं, अशोक लेलैंड की गाड़ियां महीने के आखिरी तक आ जायेंगी.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम को अशोक लेलैंड से मिलने वाली डेढ़ सौ बसों की डिलीवरी शुरू कर दी गई है. निर्धारित शेड्यूल के तहत अशोक लेलैंड ने 20 बसों की आपूर्ति कर दी है. रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने इन बसों को पहले 15 दिन ट्रायल पर संचालित करने के निर्देश दिए थे, जोकि पूरी तरह से सफल रहा. ट्रायल में किसी तरह की गड़बड़ी न पाए जाने पर कंपनी से बाकी 130 बसों की डिलीवरी 28 फरवरी तक हो जाएगी.

बता दें कि, टाटा की बसों से झटका लगने के बाद अब अशोक लेलैंड की बसों से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अलवर (राजस्थान) में लेलैंड के प्लांट में सीआइआरटी जांच में पास होने के बाद लेलैंड कंपनी ने अपनी 150 बसों की डिलीवरी तीन चरणों में करने की बात कही थी. इन बसों में नए मॉडल के छोटी रॉड वाले गियर लीवर हैं. वहीं, बसों की छत पर आपातकालीन दरवाजा न बनाने की जो शिकायत थी, वह भी दूर कर दी गई है.

अशोक लेलैंड की 20 बस रोडवेज में शामिल

परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया की निर्धारित शेड्यूल के तहत पहले 15 दिन का ट्रायल हुआ था. जिसमें एक गाड़ी में कमी आई थी, लेकिन बाकी गाड़ियों में कोई कमी नहीं पाई गई. जिस गाड़ी में कमी पाई गई थी उसपर निर्णय लिया जा रहा है. वहीं, अशोक लेलैंड की गाड़ियां महीने के आखिरी तक आ जायेंगी.

Intro:रोडवेज को अशोका लिलैंड से मिलने वाली डेढ़ सौ बसों की डिलीवरी शुरू हो गई है। निर्धारित शेड्यूल के तहत अशोक लिलैंड ने बीस बसों की आपूर्ति कर दी है। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने इन बसों को पहले 15 दिन ट्रायल पर संचालित करने के निर्देश दिए थे जो कि सफल रहा । ट्रायल में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाए जाने पर लिलैंड कंपनी से बाकी 130 बसों की डिलीवरी 28 फरवरी तक हो जाएगी।Body:बस बेड़े को बढ़ाने की कसरत में जुटे राज्य परिवहन निगम को टाटा की बसों से झटका लगने के बाद अब अशोका लिलैंड की बसों से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अलवर (राजस्थान) में लिलैंड के प्लांट में सीआइआरटी जांच में पास होने के बाद लिलैंड कंपनी ने अपनी 150 बसों की डिलीवरी तीन चरणों में करने की बात कही थी। इन बसों में नए मॉडल के छोटी रॉड वाले गियर लीवर हैं। बसों की छत में आपातकालीन दरवाजा के न बनाने की जो शिकायत थी, वह भी दूर कर दी है। जांच रिपोर्ट में सीआइआरटी टीम ने कुछ बटन और स्विच आदि को इधर-उधर करने जैसे छोटे बदलाव की बात कही थी, जिसे लिलैंड ने दूर कर लिया है। वही टाटा के पंतनगर प्लांट में ठीक करने के बाद जो 20 बसें ट्रायल के लिए मंगाई गई थी, वे ट्रायल में पास हो गई हैं। हालांकि, अभी ट्रायल पूरा नहीं हुआ है, मगर निगम अधिकारियों की मानें तो बसों में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली।Conclusion:परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया की 15 दिन का ट्रायल हुआ था,एक गाड़ी में कमी आई थी लेकिन बाकी गाड़ियों में कोई कमी नही आई थी।एक गाड़ी की रिपोर्ट हमारे पास आ गई है और उसपर निर्णय लिया जा रहा है।और अशोक लीलैंड की गाड़ियां महीने के आखिरी तक आ जायेगी। 

बाइट- दीपक जैन , महाप्रबंधक परिवहन निगम  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.