मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में रोडवेज बस चालक और परिचालक की लापरवाही देखने को मिली है. आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था. जिसके चलते उसने सड़क किनारे खड़ी वैन और स्कूटर को टक्कर मार दी. जिसमें वैन और स्कूटर क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि, बस में सवार करीब 40 सवारियों की जान बाल-बाल बच गई. घटना से गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले गई. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी से करीब 40 सवारी लेकर देहरादून की ओर निकली, लेकिन कुछ कदम चलते ही चालक ने सामने खड़ी वैन और स्कूटर को टक्कर मार दी. उनका आरोप है कि चालक नशे की हालत में था. उससे बस नहीं संभाली जा रही थी. उनका कहना था कि अगर बस कुछ दूर आगे जाती तो शायद एक बड़ा हादसा हो सकता था. जिसमें जनहानि भी सकती थी.
यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उत्तराखंड रोडवेज बस का कोई भी चालक और परिचालक नशे की हालत में बसों को संचालित करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. शराब के नशे में चालक और परिचालक कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं. उनका कहना है कि मामले को लेकर जल्द परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाए. लापरवाही बरतने वाले चालक और परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, 40 यात्रियों की बाल-बाल बची जान
मसूरी में हो चुके कई बस हादसेः मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में रोडवेज बसों के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिनों मसूरी एमपीजी कॉलेज के बाहर खड़ी एक युवती को बस ने कुचल दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई. इससे पहले मसूरी देहरादून मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. जिसमें मां और बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि, कई लोग चोटिल हो गए. ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं.
बस चालक ने कहा- वो नींद में था, डबल ड्यूटी ली जा रहीः रजत अग्रवाल का कहना है कि बसों के भी ब्रेक फेल हुए हैं. अक्सर कई बसें रास्ते में ही खड़ी नजर आती है. ऐसे में मसूरी में संचालित बसों की स्थिति सुधारी जाए. ताकि, हादसों पर लगाम लगाई जा सके. वहीं, बस चालक ने ईटीवी भारत पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने कोई नशा नहीं किया है. उससे डबल ड्यूटी ली जा रही है. वो नींद में था. इस वजह से यह हादसा हुआ.