देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अर्थशास्त्र और संस्कृत विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 39 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2017 को विज्ञप्ति निकाली गई थी. सचिव कर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए.
गौर हो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अर्थशास्त्र और संस्कृत विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जबकि इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के 18, 19 और 20 नवंबर 2020 को साक्षात्कार हुआ था. रिक्तियों के लिए 13 पद अनुसूचित जाति, दो पद अनुसूचित जनजाति, पांच पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे.
पढ़ें-लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
वहीं, विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 39 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए अगस्त 2017 को विज्ञप्ति निकाली गई थी. वहीं भर्ती का रिजल्ट का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
सफल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची-