ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम में निदेशक के हंगामे से मचा हड़कंप, IAS दीपक रावत तक पहुंचा मामला

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला पिटकुल के निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी से जुड़ा है. जहां एक वीडियो में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों संग निदेशक ध्यानी हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं.

uttarakhand
ऊर्जा निगम में निदेशक के हंगामे से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 2:19 PM IST

देहरादून: ऊर्जा निगम अमूमन किसी ना किसी मामले के चलते आए दिन सुर्खियों में रहता है. वहीं, अधिकारी निगम की छवि को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नया मामला पिटकुल के निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी से जुड़ा है. जिनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऊर्जा कर्मचारियों के साथ हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस घटनाक्रम के बाद से ही ऊर्जा निगम में हड़कंप मचा हुआ है.

ऊर्जा कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार करने की बात कह रही है, तो दूसरी तरफ कर्मचारी सरकार से वादा निभाओ अभियान के तहत जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऊर्जा कर्मचारियों के इस अभियान के बीच शनिवार को ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसे देखकर ऊर्जा कर्मचारी नहीं निगम के एमडी दीपक रावत भी हैरान रह गए.

ऊर्जा निगम में निदेशक के हंगामे से मचा हड़कंप.

दरअसल, ऊर्जा कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आज तीनों निगमों में वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत ज्ञापन सौंपने का नोटिस दिया था. इसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जब पदाधिकारी पिटकुल यानी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्हें एमडी नहीं मिले, ऐसे में उन्होंने निदेशक मानव संसाधन को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपने की कोशिश की.

पढ़ें- CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि पूरा कार्यालय ही हैरत में पड़ गया. सामने आए वीडियो में दिखाई दिया कि डायरेक्टर पीसी ध्यानी आपे से बाहर हो गए और अपने कर्मचारियों को वीडियो बनाने का निर्देश देने लगे. इस दौरान निदेशक साहब मुझे मारो मेरा वीडियो बनाओ कहकर कर्मचारियों के बीच में आते दिखाई दिए. बिजली कर्मचारी संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कंसल कहते हैं कि वह सब भी हैरान हो गए जब निदेशक ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि मुझे मारो और मेरा वीडियो बनाओ.

पहले तो समझ ही नहीं आया कि निदेशक खुद को मारने और अपने कर्मचारियों को अपना वीडियो बनाने की बात क्यों कह रहे हैं, फिर उनके इस बर्ताव को देखते हुए सभी पदाधिकारी ने वहां से जाना ही मुनासिब समझा. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उनके द्वारा प्रबंध निदेशक को दे दी गई है. इस मामले में घटनाक्रम को लेकर ईटीवी भारत में निदेशक पीसी ध्यानी से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

इस मामले में प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी दीपक रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें भी ज्ञापन सौंपा है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का ज्ञापन देने का अधिकार है ऐसे में इस मामले की वे पूरी जानकारी ले रहे हैं.

देहरादून: ऊर्जा निगम अमूमन किसी ना किसी मामले के चलते आए दिन सुर्खियों में रहता है. वहीं, अधिकारी निगम की छवि को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. नया मामला पिटकुल के निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी से जुड़ा है. जिनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऊर्जा कर्मचारियों के साथ हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस घटनाक्रम के बाद से ही ऊर्जा निगम में हड़कंप मचा हुआ है.

ऊर्जा कर्मचारियों की मांगों पर सरकार विचार करने की बात कह रही है, तो दूसरी तरफ कर्मचारी सरकार से वादा निभाओ अभियान के तहत जल्द से जल्द मांगे पूरी करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऊर्जा कर्मचारियों के इस अभियान के बीच शनिवार को ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसे देखकर ऊर्जा कर्मचारी नहीं निगम के एमडी दीपक रावत भी हैरान रह गए.

ऊर्जा निगम में निदेशक के हंगामे से मचा हड़कंप.

दरअसल, ऊर्जा कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने आज तीनों निगमों में वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत ज्ञापन सौंपने का नोटिस दिया था. इसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जब पदाधिकारी पिटकुल यानी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्हें एमडी नहीं मिले, ऐसे में उन्होंने निदेशक मानव संसाधन को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपने की कोशिश की.

पढ़ें- CM धामी बोले- 'नो पेंडेंसी' पर सरकार का फोकस, विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध

लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ कि पूरा कार्यालय ही हैरत में पड़ गया. सामने आए वीडियो में दिखाई दिया कि डायरेक्टर पीसी ध्यानी आपे से बाहर हो गए और अपने कर्मचारियों को वीडियो बनाने का निर्देश देने लगे. इस दौरान निदेशक साहब मुझे मारो मेरा वीडियो बनाओ कहकर कर्मचारियों के बीच में आते दिखाई दिए. बिजली कर्मचारी संघ के प्रधान महामंत्री प्रदीप कंसल कहते हैं कि वह सब भी हैरान हो गए जब निदेशक ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि मुझे मारो और मेरा वीडियो बनाओ.

पहले तो समझ ही नहीं आया कि निदेशक खुद को मारने और अपने कर्मचारियों को अपना वीडियो बनाने की बात क्यों कह रहे हैं, फिर उनके इस बर्ताव को देखते हुए सभी पदाधिकारी ने वहां से जाना ही मुनासिब समझा. हालांकि उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उनके द्वारा प्रबंध निदेशक को दे दी गई है. इस मामले में घटनाक्रम को लेकर ईटीवी भारत में निदेशक पीसी ध्यानी से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

पढ़ें- उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला

इस मामले में प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी दीपक रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें भी ज्ञापन सौंपा है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का ज्ञापन देने का अधिकार है ऐसे में इस मामले की वे पूरी जानकारी ले रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.