ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस 'Run For Unity' के तहत देहरादून में आयोजित कराएगी मैराथन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर उत्तराखंड पुलिस रन फॉर यूनिटी के तहत देहरादून मैराथन 2022 का आयोजन करेगी. इस दौरान मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. विजेता प्रतिभागियों को ₹10 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 5:24 PM IST

देहरादून: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता को लेकर उत्तराखंड पुलिस राष्ट्रीय एकता दिवस पर देहरादून मैराथन का आयोजन (Dehradun Marathon organized on National Unity Day) करेगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 30 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड पुलिस देहरादून मैराथन का चौथा संस्करण आयोजित (4th edition of Dehradun Marathon) करने जा रही है, जो अब राज्य की खेल संस्कृति का एक हिस्सा बन गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि (Drugs Free Devbhoomi) के विजन के तहत देहरादून मैराथन 2022, Run Against Drugs एवं Run For Unity के संदेश के साथ आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस देहरादून मैराथन के तीन संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुकी है.

उत्तराखंड पुलिस 'रन फॉर यूनिटी' के तहत देहरादून में आयोजित कराएगी मैराथन.

मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. विजेता प्रतिभागियों को ₹10 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी. 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को Finishers Medals दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जागरूकता फैलाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनाया अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया में STYLE वायरल

वहीं, 10 किलोमीटर में शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ही Finishers Medals दिए जाएंगे. मैराथन के साथ ही Theme awareness के लिए 3 किलोमीटर की एक Fun Run भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं. मैराथन के लिए आयु वर्ग के हिसाब से 3 category होंगी.

1. जूनियर कैटेगरी 16 से 20 वर्ष आयु
2.ओपन कैटेगरी 20 से 45 वर्ष आयु
3. मास्टर कैटेगरी 45 वर्ष से अधिक आयु

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए http://ukpolicemarathon2022.in/dehradun-police-marathon-registration और https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.dehradun.policemarathon पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड के युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देहरादून मैराथन 2022 में प्रतिभाग करने की अपील की है. उन्होंने कहा देहरादून मैराथन 2016 से आयोजित की जा रही है, लेकिन कोरोना काल में दो साल देहरादून मैराथन नहीं हो पाई. मैराथन में 20 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया है. विदेशों से भी आये लोगो ने देहरादून मैराथन में प्रतिभाग किया है. इस मैराथन में भाग लेने के लिए किसी से भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है.

देहरादून: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता को लेकर उत्तराखंड पुलिस राष्ट्रीय एकता दिवस पर देहरादून मैराथन का आयोजन (Dehradun Marathon organized on National Unity Day) करेगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 30 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड पुलिस देहरादून मैराथन का चौथा संस्करण आयोजित (4th edition of Dehradun Marathon) करने जा रही है, जो अब राज्य की खेल संस्कृति का एक हिस्सा बन गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि (Drugs Free Devbhoomi) के विजन के तहत देहरादून मैराथन 2022, Run Against Drugs एवं Run For Unity के संदेश के साथ आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस देहरादून मैराथन के तीन संस्करणों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुकी है.

उत्तराखंड पुलिस 'रन फॉर यूनिटी' के तहत देहरादून में आयोजित कराएगी मैराथन.

मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. विजेता प्रतिभागियों को ₹10 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी. 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले सभी प्रतिभागियों को Finishers Medals दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जागरूकता फैलाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनाया अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया में STYLE वायरल

वहीं, 10 किलोमीटर में शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ही Finishers Medals दिए जाएंगे. मैराथन के साथ ही Theme awareness के लिए 3 किलोमीटर की एक Fun Run भी करायी जाएगी, जिसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं. मैराथन के लिए आयु वर्ग के हिसाब से 3 category होंगी.

1. जूनियर कैटेगरी 16 से 20 वर्ष आयु
2.ओपन कैटेगरी 20 से 45 वर्ष आयु
3. मास्टर कैटेगरी 45 वर्ष से अधिक आयु

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए http://ukpolicemarathon2022.in/dehradun-police-marathon-registration और https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.dehradun.policemarathon पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड के युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट और देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देहरादून मैराथन 2022 में प्रतिभाग करने की अपील की है. उन्होंने कहा देहरादून मैराथन 2016 से आयोजित की जा रही है, लेकिन कोरोना काल में दो साल देहरादून मैराथन नहीं हो पाई. मैराथन में 20 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया है. विदेशों से भी आये लोगो ने देहरादून मैराथन में प्रतिभाग किया है. इस मैराथन में भाग लेने के लिए किसी से भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.