देहरादून: उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर से 'ऑपरेशन स्माइल व शिनाख्त' शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत पुलिस परिजनों से बिछड़े नैनीहालों को मिलाने के साथ गुमशुदा पुरुष व महिलाओं की शिनाख्त (तलाश) भी करेगी. ये अभियान एक दिसंबर से शुरू होगा, जो करीब दो महीने तक चलेगा.
दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर समेत पांच जिलों में विशेष पुलिस टीम गठित की गई है. देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में पांच-पांच तलाशी टीम व बाकी के दो जनपदों में दो-दो तलाशी टीम नियुक्त की गई है. हर टीम में एक उपनिरीक्षक, तीन आरक्षी और एक-एक महिला आरक्षी शामिल की गई हैं. इसके अलावा अभियान में एक-एक विधिक व टेक्निकल टीम का भी सहयोग लिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय स्तर पर इस अभियान की निगरानी करने के लिए डिप्टी एसपी ममता बोहरा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें- देश मे हर 10 KM पर लगेंगे लो कॉस्ट सेंसर, कम कीमत पर होगा प्रदूषण नियंत्रण
इस बार इस अभियान में गुमशुदा बच्चों के खोजने के साथ-साथ किन्हीं कारणों के चलते जीवित या मृत पुरुष और महिलाओं की शिनाख्त लावारिस शवों की भी तलाश की जाएगी.
यह विभाग भी देंगे सहयोग
इस अभियान में सीपीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, अभियोजन श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ कई एनजीओ भी पुलिस की मदद करेंगे.
इससे पहले ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने 2015 से लेकर फरवरी 2018 तक उत्तराखंड में 868 और अन्य प्रदेशों से 693 बच्चों सहित कुल 1561 गुमशुदा नौनिहालों को बरामद कर उनके परिजनों के पास पहुंचाया था. वहीं दूसरी बार एक अप्रैल 2018 से बीस जुलाई 2018 तक चलाए गए ऑपरेशन शिनाख्त अभियान में कुल 68 अज्ञात शवों की शिनाख्त की गई थी. साथ ही कुल 424 गुमशुदा लोगों को अभियान के तहत बरामद किया गया था.