ETV Bharat / state

देहरादून: यातायात बेहतरी के सुझाव दें और जीतें 20 हजार - उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय

अब आमजन को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर सुझाव देने होंगे. जीतने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम मिलेगा.

मित्र पुलिस
मित्र पुलिस
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:52 PM IST

देहरादूनः राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के हाल किसी से छिपे नहीं है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस विभाग नित नए-नए प्रयोग और नियम लागू करता रहता है. अब ट्रैफिक निदेशालय की ओर से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नई घोषणा की है. अब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर "मेरा कर्तव्य" अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसमें इनाम के तौर पर आमजन को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दरअसल, सड़क पर आए दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें आती है. इसी को लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय ने "मेरा कर्तव्य" नाम से एक अभियान की पहल की है. इस पहल के तहत जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देकर बताना होगा कि पुलिस चेकिंग के समय किस तरह का व्यवहार करें, जो आमजन को सही लगे. ऐसे में सबसे अच्छे सुझाव देने वाले आवेदक को निदेशालय 20 हजार का नकद इनाम देगी.

पढ़ेंः कालाढूंगी: कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार

इनाम पाने वाले के तीन सुझावों को अपनाएगी पुलिस
ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक "मेरा कर्तव्य" अभियान के तहत आम जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देने होंगे. इन सुझावों को उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के फेसबुक पेज Traffic directorate uttarakhand police पर भेजना होगा. सबसे अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति को निदेशालय न सिर्फ 20 हज़ार का नकद इनाम देगी, बल्कि उसके सुझावों को पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान अमल में भी लाएंगे.

देहरादूनः राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के हाल किसी से छिपे नहीं है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस विभाग नित नए-नए प्रयोग और नियम लागू करता रहता है. अब ट्रैफिक निदेशालय की ओर से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नई घोषणा की है. अब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर "मेरा कर्तव्य" अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसमें इनाम के तौर पर आमजन को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

दरअसल, सड़क पर आए दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें आती है. इसी को लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय ने "मेरा कर्तव्य" नाम से एक अभियान की पहल की है. इस पहल के तहत जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देकर बताना होगा कि पुलिस चेकिंग के समय किस तरह का व्यवहार करें, जो आमजन को सही लगे. ऐसे में सबसे अच्छे सुझाव देने वाले आवेदक को निदेशालय 20 हजार का नकद इनाम देगी.

पढ़ेंः कालाढूंगी: कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार

इनाम पाने वाले के तीन सुझावों को अपनाएगी पुलिस
ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक "मेरा कर्तव्य" अभियान के तहत आम जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देने होंगे. इन सुझावों को उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के फेसबुक पेज Traffic directorate uttarakhand police पर भेजना होगा. सबसे अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति को निदेशालय न सिर्फ 20 हज़ार का नकद इनाम देगी, बल्कि उसके सुझावों को पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान अमल में भी लाएंगे.

Intro:summary-ट्रैफिक पुलिस के लिए सुझाव लाए, ईनाम पाए...
ट्रैफिक निदेशालय ने बेहतर ट्रैफिक सुझाव के लिए 20 हज़ार इनाम की घोषणा, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार लाने की दृष्टिगत पहल..

चेकिंग टाइम के बताएं पुलिस कैसा करें व्यवहार,पाएं नगद पुरस्कार


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था किस कदर चरमरा चुकी है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के दृष्टिगत पुलिस विभाग के नए-नए प्रयोग व नियम लागू करने के बाद अब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार लाने की दृष्टिगत"मेरा कर्तव्य" अभियान के तहत इनाम देने की घोषणा भी आमजन से कर रहा है।
दरसल सड़कों पर आये दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के व्यवहार को लेकर आ रही शिकायतों के मद्देनजर उत्तराखंड निदेशालय द्वारा इनसे सुधार लाने की दृष्टिगत "मेरा कर्तव्य" नाम के अभियान की पहल की हैं। इस पहल के तहत जनता को यह तीन वाक्यों में सुझाव देकर बताना होगा कि पुलिस चेकिंग के समय किस तरह का व्यवहार करें जो आमजन को सही लगे। ऐसे में सबसे अच्छे सुझाव देने वाले आवेदक को निदेशालय 20 हज़ार का नकद इनाम दिया जाएगा।

ईनाम पाने के साथ ही जीतने वाले के तीन सुझाव को भी पुलिस अपने व्यवहार में लाएगी: ट्रैफिक निदेशालय

ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक "मेरा कर्तव्य" अभियान के तहत आम जनता को ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के समय किस तरह का व्यवहार करे, इस विषय को लेकर 3 वाक्यों में सुझाव मांगे गए हैं। इन तीन सुझाव उत्तराखंड यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज-"Traffic directorate uttarakhand police" पर भेजना होगा। सबसे अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति को निदेशालय ना सिर्फ 20 हज़ार का नगद इनाम देगा, बल्कि उसके द्वारा दिए गए सुझाव को पुलिस चेकिंग के दौरान भी बकायदा अमल में लाया जाएगा।


Body:ट्रैफिक सुधार के लिए सड़कों से संबंधित विभाग गहरी निंद्रा में

उधर जी का जंजाल बन चुके देहरादून के ट्रैफिक को लेकर पुलिस लगातार अनेक प्रकार के नियम और प्लान धरातल पर लागू कर चुकी है,लेकिन अभी तक कोई भी इनमें से सफल नहीं हो पाया है। ऐसे में सड़कों के चौड़ीकरण व रखरखाव करने वाले एमडीडीए, लोक निर्माण, नगर निगम जैसे संबंधित विभागों की लचर कार्यप्रणाली के चलते ट्रैफिक सुधार का सारा जिम्मा एक ।मात्र पुलिस प्रशासन के ऊपर आ चुका है। वर्तमान समय हालत यह हैं कि,राजधानी देहरादून की सकरी सड़कों पर समय के मुताबिक बेहताशा लाखों की संख्या व्रद्धि होने वाले हर तरह के वाहन सुबह से शाम तक जाम में फंसकर रेंगने को मजबूर हैं।

वही दिनभर ट्रैफिक के जाम में फंसने के साथ ही आम जनता को पुलिस की चेकिंग के दौरान कई तरह की बदसलूकी वाले व्यवहार भी ट्रैफिक निदेशालय के पास आ रहे हैं, इसी को देखते हुए निदेशालय द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस के अच्छे रवैया अपनाने को लेकर जनता से तीन वाक्यों में अब सुझाव मांगे गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.