देहरादूनः राजधानी में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के हाल किसी से छिपे नहीं है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पुलिस विभाग नित नए-नए प्रयोग और नियम लागू करता रहता है. अब ट्रैफिक निदेशालय की ओर से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नई घोषणा की है. अब चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर "मेरा कर्तव्य" अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसमें इनाम के तौर पर आमजन को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
दरअसल, सड़क पर आए दिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें आती है. इसी को लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय ने "मेरा कर्तव्य" नाम से एक अभियान की पहल की है. इस पहल के तहत जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देकर बताना होगा कि पुलिस चेकिंग के समय किस तरह का व्यवहार करें, जो आमजन को सही लगे. ऐसे में सबसे अच्छे सुझाव देने वाले आवेदक को निदेशालय 20 हजार का नकद इनाम देगी.
पढ़ेंः कालाढूंगी: कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार
इनाम पाने वाले के तीन सुझावों को अपनाएगी पुलिस
ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक "मेरा कर्तव्य" अभियान के तहत आम जनता को तीन वाक्यों में सुझाव देने होंगे. इन सुझावों को उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के फेसबुक पेज Traffic directorate uttarakhand police पर भेजना होगा. सबसे अच्छे सुझाव देने वाले व्यक्ति को निदेशालय न सिर्फ 20 हज़ार का नकद इनाम देगी, बल्कि उसके सुझावों को पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान अमल में भी लाएंगे.