देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन मामले पर पुलिस की इंफोर्समेंट कार्रवाई पिछले साल की तुलना कई गुना सख्त नजर आयी है. 23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 यानी पिछले 3 महीनों में रिकॉर्ड स्तर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा पूरे राज्य भर में कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन के चलते 7 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया गया है.
23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 तक राज्य भर में 1 लाख 30 हजार 958 लोगों का चालान मास्क ना पहनने के चलते किया गया है. जबकि सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मामले में 3 लाख 87 हजार 538 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें- थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश
पुलिस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई की स्थिति
वहीं, कोरोना की दूसरी में अगर बात करें पुलिस एक्ट के धारा 81/83 की तो इसके तहत 23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 तक 16675 लोगों का चालान अलग से किया गया है. जबकि पुलिस एक्ट कार्रवाई के तहत 405 मामले कोर्ट भेजे गए हैं. वहीं इसी क्रम में अब तक 16170 समन किए गए हैं.
पढ़ें- कोरोना से कराह रहा उत्तराखंड और जले पर 'चीनी' छिड़क रहे सीएम तीरथ
23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 कुल कार्रवाई की स्थिति
वहीं, कोरोनावायरस की दूसरे लहर में गाइडलाइन उल्लंघन के अंतर्गत डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अब तक 1475 एफआईआर पूरे प्रदेश भर में दर्ज की जा चुकी है, जबकि 2294 अभियुक्तों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे में 23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 तक गाइडलाइन उल्लंघन के सभी मामलों में अब तक कुल 5 लाख 37 हज़ार 343 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुके.
पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत
उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की स्थिति
कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के तहत प्रदेश भर में 23 मार्च 2021 से 25 जून 2021 तक सभी तरह की कार्रवाई में 7 करोड़ 90 लाख का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, इस दौरान पुलिस द्वारा 5 लाख 68 हजार 208 मास्क भी वितरित किए गए हैं. उधर वर्तमान समय में प्रदेश भर में 9 कंटेनमेंट जोन हैं. इसमें पौड़ी में 3, हरिद्वार में 4 और चंपावत में 2 क्षेत्रोंको कंटेनमेंट जोन हैं.