देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा कल (एक जुलाई) से शुरू होने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने कुछ गाइड लाइन भी जारी की है. जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. फिलहाल, उत्तराखंड के लोग ही चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन पुलिस के लिए चारधाम यात्रा शुरू कराना बड़ी चुनौती होगा.
लॉकडाउन के नियमों के साथ-साथ कोरोना की रोकथाम और बचाव के तरीकों को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा को शुरू करना किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि, पुलिस चारधाम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है. थानों और चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के आलावा एसडीआरएफ टीम को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया.
पढ़ें- चारधाम यात्रा 2020: शाम 4 बजे के बाद बदरीनाथ धाम नहीं जा सकेंगे यात्री, जानिए क्यों
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि मॉनसून सीजन में हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. जिस कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. इस जाम को खोलने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके अलावा दैवीय आपदा के कारण भी पुलिस का काम काफी बढ़ जाता है. ऐसे हालात में डीजी कुमार ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धलुओं के अपील की है कि वे मौसम की पूरी जानकारी लेकर ही अपना प्लान बनाए. मौसम खराब होने पर खतरा मोल लेकर यात्रा पर न जाएं और अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें.