देहरादून: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Chief of Defense Staff Bipin Rawat) को उत्तराखंड पुलिस ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी(Uttarakhand Police pays heartfelt tribute). इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने देश के लिए उनके योगदान को भी याद किया. गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2021 को उत्तराखंड बॉर्डर सिक्योरिटी (Uttarakhand Border Security) को लेकर पुलिस विभाग के साथ सीडीएस की बैठक (CDS meeting) हुई थी.
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस का निधन: भारतीय सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) का बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. उनकी आत्मा की शांति के लिए उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय (Uttarakhand Police Headquarters) में डीजीपी अशोक कुमार सहित सभी अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर, उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा का शीतकालीन सत्र: CM समेत सभी नेताओं ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
सीडीएस रावत ने पुलिस मुख्यालय में ली थी मीटिंग: बीते 20 अप्रैल 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित बॉर्डर सिक्योरिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक ली थी. इस बैठक में बिपिन रावत ने डीजीपी अशोक कुमार सहित पुलिस अधिकारियों को उत्तराखंड से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमांत इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिगत महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए थे. इस मीटिंग में सेना व केंद्रीय बलों से बेहतर तालमेल बनाकर काम करने पर भी सीडीएस रावत ने जोर दिया था.
उत्तराखंड डीजीपी ने जताया शोक: सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर डीजीपी अशोक कुमार ने शोक जताया (DGP Ashok Kumar expressed grief). उन्होंने कहा कि बिपिन रावत जांबाज लीडरशिप के लिए याद रखे जाएंगे. पुलिस विभाग को राज्य के बॉर्डर सिक्योरिटी के संबंध में पिछले दिनों उनके मार्गदर्शन करने से बड़ी मदद मिली थी. सीडीएस रावत एक बार फिर उत्तराखंड आकर पुलिस अधिकारियों से मिलना चाहते थे.