- किसानों का सभी प्रदर्शन स्थलों पर क्रमिक अनशन
केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन आज सभी प्रदर्शन स्थलों पर एक दिन का क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. साथ ही किसान संगठनों का कहना है कि वे आगामी 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी राजमार्गों पर टोल वसूली नहीं करने देंगे.
- आज से छत्तीसगढ़ में शीतकालीन विधानसभा सत्र की शुरुआत
आज से छत्तीसगढ़ में शीतकालीन विधानसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम विधायक गण सदन की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहेंगे. सत्र की कार्यवाही आज से 30 दिसंबर तक चलेगी.
- आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत
आज से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान सरकार की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा विधेयक विधानसभा में पास करा सके. सत्र की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और तमाम विधायक गण मौजूद रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सदन को जवाब देंगे.
- विधानसभा सत्र में वर्चुअली जुड़ेंगे सीएम त्रिवेंद्र
आज से तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है. क्योंकि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हैं तो वे वर्चुअली सदन की कार्यवाही से जुड़ेंगे. सदन की कार्यवाही के दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सीएम त्रिवेंद्र की जगह विपक्ष को जवाब देंगे.
- विधानसभा सत्र की कार्यवाही में पहुंचेंगी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
आज से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी पहुंचेगी. इंदिरा पहले ही साफ कर चुकीं हैं कि उनके पास सरकार को घेरने के लिए तमाम सवाल हैं. वे कार्यवाही के दौरान सरकार से जवाब लेकर रहेंगी.
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का विधानसभा घेराव आज
शीतकालीन विधानसभा सत्र की कार्यवाही से इतर विधानसभा भवन के बाहर यूथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी हिस्सा लेंगे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होंगे.
- सत्र की कार्यवाही के दौरान रूट डायवर्ट
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. इससे इलाके के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान विधानसभा से जुड़े मार्गों पर बैरियर लगने के कारण वाहनों की आवजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.