देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की गलियारों में यह चर्चा आम थी कि चुनाव के बाद हो ना हो प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खबरें भी खूब दौड़ रही थी. क्योंकि चुनाव से पहले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की सक्रियता राज्य में अचानक बढ़ी थी. स्वास्थ्य से लेकर रेल मंत्रालय में लगातार उत्तराखंड के लिए पत्राचार कर रहे अनिल बलूनी को लेकर यह चर्चा थी कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में बड़ा बदलाव कर सकता है और सूबे की कमान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को सौंपी जा सकती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- सैलानियों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी, विभाग ने रखा इतना शुल्क
ऐसे में अब अनिल बलूनी ने इस तरह की खबरों को कोरी अफवाह बताते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. अनिल बलूनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर बाकायदा इस पूरे मामले में एक पोस्ट लिखकर साफ कर दिया है कि सूबे में इस तरफ का कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. यह सब अफवाहें हैं और इस तरह की अफवाहों को ना फैलाएं. अनिल बलूनी ने साफ कर दिया कि वह राज्य सभा सांसद बनकर ही उत्तराखंड की सेवा करना चाहते हैं. क्योंकि पूर्ण बहुमत से आई त्रिवेंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए बेहतर काम कर रही है.
अनिल बलूनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह लगातार इस तरह की फेसबुक पर पोस्ट देख रहे हैं जिसमें नेतृत्व परिवर्तन की बात कही जा रही है. जो पूरी तरह से निराधार है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अपनी फोटो पोस्ट करके अनिल बलूनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बेहद अच्छे काम कर रहे हैं. वह उनके साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. अनिल बलूनी ने ऐसे सभी पोस्ट करने वालों से आग्रह किया है कि वह इस तरह की भ्रामक खबरें ना फैलाएं.