देहरादून: निर्भयाकांड की बरसी पर उत्तराखंड महिला मंच ने बैठक आयोजित की. जिसमें सदस्यों ने आज से उत्तराखंड महिला मंच का 26वां स्थापना सम्मेलन एक सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया है. बैठक में 19 दिसंबर को महिला हिंसा और नागरिकता बिल के विरोध में विशाल धरना- प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया गया. साथ ही 20 और 21 दिसंबर को चिंतन शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
मुजफ्फरनगर कांड में उत्तराखंडी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी और उत्तर प्रदेश की दमनकारी कार्रवाई के विरोध में उत्तराखंड की आंदोलनकारी महिलाओं ने 19 से 20 दिसंबर 1994 को देहरादून में पहला सम्मेलन किया था. वहीं निर्भयाकांड की बरसी पर उत्तराखंड महिला मंच ने फैसला लिया है कि वे 19 दिसंबर को 26 वां स्थापना सम्मेलन मनाएगा.
ये भी पढ़े: पांच दिनों से बंद पड़ा पिथौरागढ़-चंपावत हाईवे, लोगों को करना पड़ा रहा भारी मुश्किलों का सामना
उत्तराखंड महिला मंच की अध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने बताया कि मुजफ्फरनगर कांड और निर्भया की सातवीं बरसी पर 26 वां स्थापना दिवस सम्मेलन मनाएंगे. उन्होंने कहा कि उनका मंच भारत में बढ़ रही महिला हिंसा के खिलाफ ऐसा कानून लाने की मांग कर रहे है. जिससे पीड़ित महिलाओं को जल्द न्याय मिल सके. जिसके लिए 19 दिसंबर को गांधी पार्क में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही प्रदर्शन के दौरान नागरिकता बिल का भी विरोध किया जाएगा.