ETV Bharat / state

गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन, महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने बोला हल्ला - Congress on rising inflation

बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की महिला इकाई ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले में सब्जियों की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यलय से घंटाघर तक पैदल मार्च भी किया.

Congress on rising inflation
गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:13 PM IST

गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन

देहरादून: लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने गले में नीबूं, प्याज, टमामटर, मिर्च की माला पहन कर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से लेकर घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला.

Uttarakhand Mahila Congress protests against rising inflation
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने बोला हल्ला

बता दें आजकल सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है. जिससे आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ाने लगा है. रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सब्जियां खासकर टमाटर के दाम करीब दो सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की महिला इकाई ने हल्ला बोला है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश और प्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार के शासनकाल में महंगाई दुगनी हो गई है.

Uttarakhand Mahila Congress protests against rising inflation
गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन

पढे़ं- कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद

ज्योति रौतेला ने कहा जब से भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बैठी है, तब से महंगाई की मार लगातार इस देश की जनता पर पड़ रही है. उन्होंने कहा महिला कांग्रेस ने आज राजधानी देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया है, कल महिला कांग्रेस प्रत्येक जिला मुख्यालयों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. महिला कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द महंगाई की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाये तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन

देहरादून: लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने गले में नीबूं, प्याज, टमामटर, मिर्च की माला पहन कर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से लेकर घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला.

Uttarakhand Mahila Congress protests against rising inflation
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने बोला हल्ला

बता दें आजकल सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है. जिससे आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ाने लगा है. रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सब्जियां खासकर टमाटर के दाम करीब दो सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की महिला इकाई ने हल्ला बोला है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से देश और प्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई की वजह से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. उन्होंने कहा भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता से महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार के शासनकाल में महंगाई दुगनी हो गई है.

Uttarakhand Mahila Congress protests against rising inflation
गले में सब्जियों की माला डालकर प्रदर्शन

पढे़ं- कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद

ज्योति रौतेला ने कहा जब से भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बैठी है, तब से महंगाई की मार लगातार इस देश की जनता पर पड़ रही है. उन्होंने कहा महिला कांग्रेस ने आज राजधानी देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया है, कल महिला कांग्रेस प्रत्येक जिला मुख्यालयों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. महिला कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द महंगाई की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाये तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.