देहरादून/हरिद्वार: उत्तराखंड लॉकडाउन के बाद राजधानी देहरादून और हरिद्वार में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. देहरादून में काफी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए. वहीं, हरिद्वार में रविवार देर रात बस अड्डों पर यात्रियों की गजब की भीड़ देखने को मिली है. लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए मारा मारी करते दिखे.
देहरादून में लॉकडाउन के बाद व्यापारिक प्रतिष्ठानों समेत संस्थानों को लॉक डाउन किया गया है. हालांकि, इसमें जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग सड़कों पर दिखाई दिए. जनता कर्फ्यू की तरह सड़कों पर सन्नाटा नहीं था. लोग घरों से बाहर निकले और इस दौरान पुलिस भी लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटी हुई दिखाई दी. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान लोगों से आई कार्ड लिए और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही उनके गंतव्य की तरफ जाने दिया.
खास बात यह रही जनता कर्फ्यू की तरह लोगों ने लॉकडाउन का कोई खास समर्थन नहीं किया. देहरादून के करणपुर चौकी से ईटीवी भारत संवाददाता ने तस्वीरों के जरिए पुलिस की मुस्तैदी और चेकिंग अभियान को दिखाया.
पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार
हरिद्वार में भी दिखा लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन के बाद हरिद्वार आने वाले यात्री रविवार देर रात बस अड्डे पर भारी संख्या में पहुंचने लगे. लेकिन बसों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से बसों का इंतजाम भी किया गया. बावजूद इसके भी यात्रियों को कई कई घंटे बस अड्डे पर बिताने पड़े, इसको लेकर यात्रियों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली.