ETV Bharat / state

न्यायिक सेवा की परीक्षा के एडमिट कार्ड होंगे जारी, जानें कहां और किस दिन होगी परीक्षा - लोक सेवा आयोग

Judicial Services Exam Admit Card उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा 2022 को लेकर नया अपडेट आया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख सार्वजनिक कर दी गई है. जबकि इसके लिए परीक्षा 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक किया जाना तय हुआ है.

public service Commission
लोक सेवा आयोग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 9:40 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 के लिए 25 नवंबर 2023 से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ले सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की वेबसाइट से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होना है. ये परीक्षा यूकेपीएससी हरिद्वार में करवाई जाएगी. यूकेपीएससी की तरफ से सभी परीक्षाओं को समय पर करने के लिए कार्यक्रम तय किया गया है और परीक्षा कार्यक्रमों को जल्द से जल्द करने की भी कोशिश हो रही है.

उधर उत्तराखंड न्याय सेवा सिविल परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक (descriptive) और प्रायोगिक (experimental) परीक्षा का आयोजन होना है. इसके लिए शनिवार से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

श्रुतलेखक के संबंध में जानकारी: वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अलग से सूचना जारी की गई है. जिसके तहत आयोग की तरफ से श्रुतलेखक की सेवा आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जाने या खुद श्रुतलेखक की व्यवस्था करने के संबंध में आयोग कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. जिसके लिए परीक्षा की तिथि से पहले ही इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर में नई परीक्षाएं शामिल, आयोग ने किया यह संशोधन

कलेंडर के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम का प्रयास: अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तय समय पर इस परीक्षा कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. जबकि आयोग की कोशिश है कि परीक्षाओं को आयोजित करने और तमाम दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द से जल्द इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं. राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कई बार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की बात भी कही जाती रही है. आयोग की कोशिश है कि इसी परीक्षा कार्यक्रम कलेंडर के अनुसार ही सभी परीक्षाओं को पूरा किया जाए.

देहरादूनः उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा-2022 के लिए 25 नवंबर 2023 से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ले सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की वेबसाइट से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक होना है. ये परीक्षा यूकेपीएससी हरिद्वार में करवाई जाएगी. यूकेपीएससी की तरफ से सभी परीक्षाओं को समय पर करने के लिए कार्यक्रम तय किया गया है और परीक्षा कार्यक्रमों को जल्द से जल्द करने की भी कोशिश हो रही है.

उधर उत्तराखंड न्याय सेवा सिविल परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक (descriptive) और प्रायोगिक (experimental) परीक्षा का आयोजन होना है. इसके लिए शनिवार से प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

श्रुतलेखक के संबंध में जानकारी: वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अलग से सूचना जारी की गई है. जिसके तहत आयोग की तरफ से श्रुतलेखक की सेवा आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जाने या खुद श्रुतलेखक की व्यवस्था करने के संबंध में आयोग कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. जिसके लिए परीक्षा की तिथि से पहले ही इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर में नई परीक्षाएं शामिल, आयोग ने किया यह संशोधन

कलेंडर के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम का प्रयास: अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तय समय पर इस परीक्षा कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. जबकि आयोग की कोशिश है कि परीक्षाओं को आयोजित करने और तमाम दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द से जल्द इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं. राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए कई बार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने की बात भी कही जाती रही है. आयोग की कोशिश है कि इसी परीक्षा कार्यक्रम कलेंडर के अनुसार ही सभी परीक्षाओं को पूरा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.