देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मार्गदर्शन करने वाले अपने सभी गुरु जनों को सादर नमन करती हूं.
सनातन संस्कृति में ज्ञान प्राप्ति के लिए गुरु-शिष्य की सुदीर्घ परम्परा है. अतीत से ही गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जिसको देखते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वहीं राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मार्गदर्शन करने वाले अपने सभी गुरु जनों को सादर नमन करती हूं.
पढ़ें-गुरु पूर्णिमा आज, जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त
बता दें कि आज (24 जुलाई) गुरु पूर्णिमा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पूर्णिमा होती है. लेकिन आषाढ़ मास की पूर्णिमा को आषाढ़ चौमासी चौदस और गुरु पूर्णिमा होती है. इस दिन गुरु की पूजा का विशेष महत्व है. पुराणों के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु का वास जल में होता है जिसकी वजह से पूर्णिमा के दिन नदी में स्नान, दान और भगवान विष्णु और शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है.