देहरादून: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों और पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली त्रिमासिक किस्त (अप्रैल, मई और जून) की धनराशि जारी कर दी है. वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के नगर निगमों, जिला पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका और क्षेत्र पंचायतों के लिए 2 अरब 38 करोड़ 48 लाख 73 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू, शहरों में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेगी दुकानें
नगर निगमों और पंचायतों को जारी बजट
- प्रदेश के सभी जिलों के 38 नगर पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 15 करोड़ 86 लाख 76 हज़ार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के तीन गैर निर्वाचित निकायों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 50 लाख रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 41 नगर पालिका परिषदों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 65 करोड़ 54 लाख 21 हज़ार रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी जिलों के 95 ग्राम पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 27 करोड़ 20 लाख रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी नगर निगमों देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 66 करोड़ 32 लाख 92 हज़ार रुपये जारी किए गए है. प्रदेश के सभी जिलों के 95 क्षेत्र पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 20 करोड़ 40 लाख रुपये जारी किए गए है.
- प्रदेश के सभी 13 जिला पंचायतों के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत पहली त्रिमासिक किश्त के रूप में 42 करोड़ 64 लाख 84 हज़ार रुपये जारी किए गए है.