ETV Bharat / state

पर्यटन के लिए सरकार का अभियान, प्रचार के लिए ट्रेन और रेडियो पर ध्यान - dehradun tourism campaign

राज्य में लड़खड़ाती पर्यटन की स्थिति को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने महाकुंभ और चारधाम यात्रा के लिए पर्यटकों को लुभाने की तैयारी की है.

dehradun
देश भर के पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार ने चलाए व्यापक अभियान
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 11:35 AM IST

देहरादून: कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन के कारण राज्य में पर्टन की स्थित लड़खड़ा गई है. पर्यटन उद्योग अब दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है. नई तकनीक और सावधानियों के साथ पर्यटकों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने प्रचार-प्रसार अभियान को तेज कर दिया है. इसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में पर्यटन से जुड़ी उत्तराखंड की विशेषताओं को ट्रेन रैपिंग और रेडियो के माध्यम से लोगों को सावधानी के साथ राज्य में आने के लिए अमंत्रित किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में इस को लेकर होर्डिंग भी लगाई गई हैं.

ट्रेन रैपिंग के लिए पर्यटन विभाग ने मुंबई, नासिक, भोपाल, झांसी, आगरा, दिल्ली, मेरठ समेत तमाम शहरों को जाने वाली ट्रेन को चुना है. शुरुआत में अभियान के तहत हरिद्वार से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली एसी ट्रेन में ट्रेन रैपिंग का इस्तेमाल किया है. इस अभियान में चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ और हेमकुण्ड साहिब के साथ ही राज्य की सांस्कृतिक वेशभूषा, लोकगीतों, पहाड़ी व्यंजनों को दर्शाया गया है. परिषद हरिद्वार महाकुंभ के लिए ट्रेन रैपिंग अभियान में ‘‘श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संसार आये 12 वर्षों में एक बार’’ टैग लाइन के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.

पढ़ें:एक हजार नागा संन्यासी को किया गया दीक्षित, कहलाएंगे बर्फानी संन्यासी

राज्य में साहसिक पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यूटीडीबी रेडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. परिषद के रेडियो जिंगल अभियान को विभिन्न राज्यों में काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल रेडियो जिंगल का प्रचार-प्रसार दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, पुणे और देहरादून में किया जा रहा है. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी माह में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. यह अभियान चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने का एक हिस्सा है. इससे पूर्व राज्य में साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जनपदों में रोमांच से भरे साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड देश-विदेश के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. संपूर्ण पर्यटन उद्योग कोविड नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों को सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने को तत्पर है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और इस सीजन में पर्यटकों का प्रवाह अधिक से अधिक रहेगा.

देहरादून: कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन के कारण राज्य में पर्टन की स्थित लड़खड़ा गई है. पर्यटन उद्योग अब दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है. नई तकनीक और सावधानियों के साथ पर्यटकों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने प्रचार-प्रसार अभियान को तेज कर दिया है. इसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में पर्यटन से जुड़ी उत्तराखंड की विशेषताओं को ट्रेन रैपिंग और रेडियो के माध्यम से लोगों को सावधानी के साथ राज्य में आने के लिए अमंत्रित किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में इस को लेकर होर्डिंग भी लगाई गई हैं.

ट्रेन रैपिंग के लिए पर्यटन विभाग ने मुंबई, नासिक, भोपाल, झांसी, आगरा, दिल्ली, मेरठ समेत तमाम शहरों को जाने वाली ट्रेन को चुना है. शुरुआत में अभियान के तहत हरिद्वार से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली एसी ट्रेन में ट्रेन रैपिंग का इस्तेमाल किया है. इस अभियान में चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ और हेमकुण्ड साहिब के साथ ही राज्य की सांस्कृतिक वेशभूषा, लोकगीतों, पहाड़ी व्यंजनों को दर्शाया गया है. परिषद हरिद्वार महाकुंभ के लिए ट्रेन रैपिंग अभियान में ‘‘श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संसार आये 12 वर्षों में एक बार’’ टैग लाइन के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.

पढ़ें:एक हजार नागा संन्यासी को किया गया दीक्षित, कहलाएंगे बर्फानी संन्यासी

राज्य में साहसिक पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यूटीडीबी रेडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. परिषद के रेडियो जिंगल अभियान को विभिन्न राज्यों में काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल रेडियो जिंगल का प्रचार-प्रसार दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, पुणे और देहरादून में किया जा रहा है. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी माह में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. यह अभियान चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने का एक हिस्सा है. इससे पूर्व राज्य में साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जनपदों में रोमांच से भरे साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि उत्तराखंड देश-विदेश के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. संपूर्ण पर्यटन उद्योग कोविड नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों को सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने को तत्पर है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और इस सीजन में पर्यटकों का प्रवाह अधिक से अधिक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.