देहरादून: नए साल की शुरूआत में प्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसके तहत लिंगानुपात के मामले में देश के शीर्ष 10 राज्यों में उत्तराखंड का नाम जुड़ चुका है. गौरतलब है कि लिंगानुपात के मामले में देश के प्रमुख 10 राज्यों में उत्तराखंड को केंद्र सरकार की ओर से 9वां स्थान दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर के टॉप 30 जिलों में उत्तराखंड के 5 जिलों का नाम शुमार है. इसमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून और उत्तरकाशी जनपद का नाम शामिल है.
लिंगानुपात में 30 जिलों में उत्तराखंड के जनपदों की स्थिति.
जिला का नाम | रैंक |
बागेश्वर | 06 |
अल्मोड़ा | 13 |
चंपावत | 22 |
देहरादून | 24 |
उत्तरकाशी | 25 |
प्रदेश में लिंगानुपात में आए सुधार को लेकर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने भी खुशी जाहिर की है. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आगे भी इसी तरह लिंगानुपात में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं, आने वाले सालों में उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में और बेहतर स्थिति में नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: राजाजी नेशनल पार्क में निजी वाहन से पहुंचे लोग, फोटो वायरल होने पर वन महकमा कर रहा जांच की बात
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर जारी लिंगानुपात आंकड़ों की सूची में पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश का नाम है. यहां का लिंगानुपात 1000 बालकों में 985 बालिकाएं हैं. वहीं, पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड 1000 बालकों में 949 बालिकाओं के लिंगानुपात के साथ 9वें स्थान पर है. बीते वर्ष उत्तराखंड में यह लिंगानुपात 938 रहा था.