ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: बृजभूषण मामले पर त्रिवेंद्र की पहलवानों को नसीहत, मामले पर राजनीति न करें, राहुल गांधी को भी लपेटा

यूपी के दौरे पर गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृजभूषण सिंह मामले और राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर टिप्पणी की है. एक तरफ जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहलवानों को राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है, तो वहीं राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया है.

Trivendra Singh Rawat
बृजभूषण मामले पर त्रिवेंद्र की पहलवानों को नसीहत,
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 5:48 PM IST

बृजभूषण मामले पर त्रिवेंद्र की पहलवानों को नसीहत

वाराणसी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण मामले पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पहलवानों ने पहले जैसे कहा वैसे ही जांच चल रही है. उन्हें जांच पर भरोसा होना चाहिए, लेकिन बीच में पहलवान दूसरी जगह कूद पड़े. इस मामले में पहलवानों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान की भी निंदा की है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने देश की बुराई दूसरे देश में जाकर नहीं करनी चाहिए.

पूर्वांचल के दौरे पर त्रिवेंद्र सिंह: बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों यूपी के पूर्वांचल के दौरे पर है. इस दौरे के दौरान शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे बृजभूषण सिंह और राहुल गांधी को लेकर कई सवाल किए थे.
पढ़ें- Wrestlers Protest: होटल में महिला पहलवानों के बीच लुंगी पहन कर घूमते थे बृजभूषण, गलत तरीके से छूते थे

कथित यौन शोषण में फंसे बृजभूषण सिंह को लेकर जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहलवानों को जो मेडल मिले है, उसका उन्हें सम्मान करना चाहिए. पहलवानों को देश और जनता में सम्मान दिया है, तो उसमें राजनीति नहीं घूसनी चाहिए.

त्रिवेंद्र सिंह ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि सोए हुए को तो जगाया जा सकता है, लेकिन जो लोग सोने का नाटक कर रहे है, उन्हें तो ढोल बाच भी नहीं जगाया जा सकता. गौरतलब हो कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पहलवानों ने बीते दिनों अपने मेडल हरिद्वार गंगा में बहाने का फैसला लिया था, लेकिन विपक्षी दलों और किसानों के बड़े नेता राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था.
पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में हरीश रावत ने मां गंगा से लगाई अर्जी, सरकार पर लगाया बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप

राहुल गांधी को दी नसीहत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर बीजेपी और पीएम मोदी पर जो निशाना साधा है, उस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विदेशी में जाकर देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए. राजनीति विरोध देश के अंदर ही करना चाहिए. विदेशों में तो देश की बढ़ाई और सम्मान ही करना चाहिए.

मजाकिया लहजे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चलों राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बुद्धिमान तो माना. राहुल गांधी को देखकर ऐसा लगता है कि वो हताश और निराश हो चुके हैं. क्योंकि राहुल गांधी अपने जीवन का बड़ा हिस्सा जी चुके हैं और इस तरह के बयान राहुल गांधी हताश होकर ही दे रहे हैं.

बृजभूषण मामले पर त्रिवेंद्र की पहलवानों को नसीहत

वाराणसी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कथित यौन शोषण मामले पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पहलवानों ने पहले जैसे कहा वैसे ही जांच चल रही है. उन्हें जांच पर भरोसा होना चाहिए, लेकिन बीच में पहलवान दूसरी जगह कूद पड़े. इस मामले में पहलवानों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान की भी निंदा की है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने देश की बुराई दूसरे देश में जाकर नहीं करनी चाहिए.

पूर्वांचल के दौरे पर त्रिवेंद्र सिंह: बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों यूपी के पूर्वांचल के दौरे पर है. इस दौरे के दौरान शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत वाराणसी पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे बृजभूषण सिंह और राहुल गांधी को लेकर कई सवाल किए थे.
पढ़ें- Wrestlers Protest: होटल में महिला पहलवानों के बीच लुंगी पहन कर घूमते थे बृजभूषण, गलत तरीके से छूते थे

कथित यौन शोषण में फंसे बृजभूषण सिंह को लेकर जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहलवानों को जो मेडल मिले है, उसका उन्हें सम्मान करना चाहिए. पहलवानों को देश और जनता में सम्मान दिया है, तो उसमें राजनीति नहीं घूसनी चाहिए.

त्रिवेंद्र सिंह ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि सोए हुए को तो जगाया जा सकता है, लेकिन जो लोग सोने का नाटक कर रहे है, उन्हें तो ढोल बाच भी नहीं जगाया जा सकता. गौरतलब हो कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पहलवानों ने बीते दिनों अपने मेडल हरिद्वार गंगा में बहाने का फैसला लिया था, लेकिन विपक्षी दलों और किसानों के बड़े नेता राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था.
पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में हरीश रावत ने मां गंगा से लगाई अर्जी, सरकार पर लगाया बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप

राहुल गांधी को दी नसीहत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर बीजेपी और पीएम मोदी पर जो निशाना साधा है, उस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विदेशी में जाकर देश की छवि खराब नहीं करनी चाहिए. राजनीति विरोध देश के अंदर ही करना चाहिए. विदेशों में तो देश की बढ़ाई और सम्मान ही करना चाहिए.

मजाकिया लहजे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चलों राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बुद्धिमान तो माना. राहुल गांधी को देखकर ऐसा लगता है कि वो हताश और निराश हो चुके हैं. क्योंकि राहुल गांधी अपने जीवन का बड़ा हिस्सा जी चुके हैं और इस तरह के बयान राहुल गांधी हताश होकर ही दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 2, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.