देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने और प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद अब विभागों में रुके हुए तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के तहत शिक्षा विभाग में 10 अध्यापकों का ट्रांसफर किया गया है. अपर बेसिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने शिक्षा विभाग में 10 शिक्षकों के कैडर परिवर्तन से जुड़े तबादलों के आदेश दिए हैं.
अपर बेसिक शिक्षा निदेशक ने जानकारी दी है कि तबादला कानून के तहत गठित मुख्य सचिव समिति के मानकों के अनुसार 10 शिक्षकों को दांपत्य नीति और एक शिक्षक को पति की मृत्यु के चलते ट्रांसफर की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि केवल एक बार ही शिक्षकों को कैडर परिवर्तन की अनुमति दी जाएगी. साथ ही उन्हें यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा और शिक्षकों का तबादला केवल रिक्त पद होने पर ही दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में दो सालों से नहीं बने पीवीसी राशन कार्ड, लोगों को हो रही परेशानी
इन शिक्षकों का हुआ तबादलाः आलोक जोशी, विजया शाह, मनोज गुरुरानी, सरला, प्रीति आर्य, मंजू मर्तोलिया, गीता चंद, आदेश कुमार, परिणीता बौड़ाई, मृदुला बडोनी. गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के कारण शिक्षकों के तबादले रुके हुए थे. इसी के तहत आचार संहिता हटते ही शिक्षकों के तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया है.