देहरादून/उधम सिंह नगर/अल्मोड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर 22 मार्च रविवार को पूरे देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. वहीं, देहरादून जिलाधिकारी ने भी जनता से कर्फ्यू में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. साथ ही डीएम की मानें तो ट्रांसपोर्ट और व्यापार मंडल ने भी रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग देने की बात कही है.
डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह जनता के द्वारा लगाया गया जनता का कर्फ्यू है. इसलिए अपील की जा रही है कि सभी लोग कल अपने घरों में ही रहे. यह जनता कर्फ्यू देश हित और हम सब के हित के लिए है. डीएम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट ओर व्यापार मंडल ने भी कल होने वाले जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है.
वहीं, उत्तराखंड के महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने भी जनता से कर्फ्यू में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. साथ ही कहा कि हम सब को मिलकर कोरोना वायरस को हराना है और जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है.
ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु शर्मा कोरोना संदिग्ध, दिल्ली अस्पताल में भर्ती
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कल देशभर में जनता कर्फ्यू लगने जा रहा है. इसी के चलते उधम सिंह नगर में भी आज जिलाधिकारी और एसएसपी ने जनता से अपील किया कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. ताकि, कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल सके. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों में ध्यान ना दें. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामाग्री मौजूद है. इसके साथ ही व्यापार मंडल के सहयोग से तमाम तैयारियां की जा रही है.
वहीं, अल्मोड़ा में भी कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में आज कलैक्ट्रेट सभागार में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से बैठक किया. इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी की गयी है. इसके लिए आइसोलेशन वार्ड, क्वांरनटाइन सेन्टर निर्धारित किये गये है. वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने विधायक निधि से 10 लाख रुपये जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दिए.