ETV Bharat / state

उत्तराखंड DGP की श्रद्धालुओं से अपील, गाइडलाइन का करें पालन - UTTARAKHAND DGP ON CHARDHAM

डीजीपी अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील है

Uttarakhand DGP
उत्तराखंड DGP की श्रद्धालुओं से अपील
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:28 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड सरकार अनलॉक-5 के तहत चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की रियायत दे रही है. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

डीजीपी ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब चीजें सामान्य हो रही हैं. इसी को देखते हुए चारधाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है. ऐसे में जो गाइडलाइन है, उसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है. ताकि हम संक्रमण की लड़ाई में जीत पाएंगे. इधर, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड चारधाम में श्रद्धालुओं की सख्या को बढ़ाए जाने पर विचार कर रहा है.

उत्तराखंड DGP की श्रद्धालुओं से अपील

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

26 हजार श्रद्धालुओं के केदारधाम में टेका मत्था

रुद्रप्रयाग: अनलॉक के साथ ही केदारनाथ धाम में यात्रा परवान चढ़ने लगी है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं. अभी तक 26,394 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड ने धामों में दर्शन का समय दोपहर बारह बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक कर दी है. कोरोना महामारी के चलते लोगों के व्यवसाय पर बुरा असर देखने को मिल रहा था. केदारनाथ धाम में एक अक्टूबर को 651 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि दो अक्टूबर को 827 तीर्थ यात्री बाबा के दरबार पर पहुंचे. तीन अक्टूबर को 2,648 तीर्थ यात्री धाम पहुंचे. ऐसे में यात्रा का आंकड़ा 26,394 के करीब पहुंच गया है.

देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड सरकार अनलॉक-5 के तहत चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की रियायत दे रही है. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं से गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

डीजीपी ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब चीजें सामान्य हो रही हैं. इसी को देखते हुए चारधाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है. ऐसे में जो गाइडलाइन है, उसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है. ताकि हम संक्रमण की लड़ाई में जीत पाएंगे. इधर, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड चारधाम में श्रद्धालुओं की सख्या को बढ़ाए जाने पर विचार कर रहा है.

उत्तराखंड DGP की श्रद्धालुओं से अपील

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

26 हजार श्रद्धालुओं के केदारधाम में टेका मत्था

रुद्रप्रयाग: अनलॉक के साथ ही केदारनाथ धाम में यात्रा परवान चढ़ने लगी है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और बाबा के दर पर मत्था टेक रहे हैं. अभी तक 26,394 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड ने धामों में दर्शन का समय दोपहर बारह बजे से बढ़ाकर तीन बजे तक कर दी है. कोरोना महामारी के चलते लोगों के व्यवसाय पर बुरा असर देखने को मिल रहा था. केदारनाथ धाम में एक अक्टूबर को 651 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. जबकि दो अक्टूबर को 827 तीर्थ यात्री बाबा के दरबार पर पहुंचे. तीन अक्टूबर को 2,648 तीर्थ यात्री धाम पहुंचे. ऐसे में यात्रा का आंकड़ा 26,394 के करीब पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.